बदल जाएगा आपके iPhone चलाने का एक्सपीरियंस, इन डिवाइस में मिलेगा iOS 18 अपडेट, जानिए हर फीचर
iOS 18 Update: एप्पल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 आईफोन यूजर्स के लिए आज रोल आउट होने जा रहा है. जानिए नए आईफोन में मिलेंगे क्या फीचर्स और किन डिवाइस में मिलेगा अपडेट.
iOS 18 Update: एप्पल यूजर्स का iPhone चलाने का एक्सपीरियंस बदलने जा रहा है. एप्पल अपना iOS 18 अपडेट 16 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे रोल आउट करेगा. इस अपडेट के बाद कई नए फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे, जिसमें सबसे बड़ा फीचर रिकॉर्डिंग के दौरान वीडियोज को पॉज करना है. इसके अलावा एप्पल द्वारा आईफोन की लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें iOS 18 अपडेट मिलेगा. जानिए किन डिवाइस में मिलेगा iOS 18 अपडेट, क्या होंगे फीचर्स.
iOS 18 Update Devices: इन एप्पल आईफोन में मिलेगा iOS अपडेट
iOS 18 का अपडेट आईफोन के कुल 27 डिवाइस में मिलेगा. ये डिवाइस हैं:
- iPhone 16
- iPhone 16 Plus
- iPhone 16 Pro
- iPhone 16 Pro Max
- iPhone 15
- iPhone 15 Plus
- iPhone 15 Pro
- iPhone 15 Pro Max
- iPhone 14
- iPhone 14 Plus
- iPhone 14 Pro
- iPhone 14 Pro Max
- iPhone 13
- iPhone 13 mini
- iPhone 13 Pro
- iPhone 13 Pro Max
- iPhone 12
- iPhone 12 mini
- iPhone 12 Pro
- iPhone 12 Pro Max
- iPhone 11
- iPhone 11 Pro
- iPhone 11 Pro Max
- iPhone Xs
- iPhone Xs Max
- iPhone Xr
- iPhone SE (2nd जेन और उसके बाद के मॉडल)
लॉक स्क्रीन और होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन
iOS 18 में लॉक स्क्रीन और होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते हैं. आप होम पेज पर ही विजेट्स के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं. मसलन आप सीधे विजेट से ही म्यूजिक प्ले कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्मार्ट होम डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं. लॉक स्क्रीन को 12 भारतीय भाषाओं में कस्टमाइज किया जा सकता है. यही नहीं, अब आप बिना फोन अनलॉक किए ही स्पोर्ट्स स्कोर, फूड डिलीवरी की ट्रैकिंग, या फ्लाइट की जानकारी देख सकते हैं.
मल्टी लैंग्वेज और अल्फाबेटिकल कीबोर्ड
iOS 18 में मल्टी लैंग्वेज और अल्फाबेटिकल कीबोर्ड फीचर मिलेगा. मल्टी लैंग्वेज कीबोर्ड से आप अंग्रेजी और दो अन्य भारतीय भाषाओं में कीबोर्ड सेट कर सकते हैं. इसके अलावा English+Hindi कीबोर्ड को भी एक्सेस कर सकेंगे. इसके अलावा iPhone 11 भारतीय भाषाओं के कीबोर्ड के लेआउट को भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा आप एयरड्रॉप के जरिए बड़ी फाइलें भी तेजी से शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप एयरड्रॉप के जरिए अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं.
सफारी में होगा सुधार, सिरी भी होगी स्मार्ट
iOS 18 अपडेट के बाद एप्पल के ब्राउजर सफार अब और भी तेज और सेफ होगा. वहीं,अब आप स्क्रीन टाइम का उपयोग करके अपने बच्चों के लिए ऐप लिमिट और कंटेंट प्रतिबंध सेट कर सकते हैं. इसके अलावा सिरी में भी सुधार हुआ है. सिरी में अब आप अलार्म और टाइमर सेट कर सकेंगे. इसके अलावा म्यूजिक प्ले करने के लिए अंग्रेजी, हिंदी के अलावा भारतीय भाषाओं में कमांड दे सकते हैं. iOS 18 में कई नए एक्सेसिबिलिटी फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि लाइव स्पीच और पर्सनल वॉयस. साथ ही गेमिंग मोड के जरिए बैकग्राउंड में चल रहे ऐप और सर्विस रुक जाएगी.