iOS 17 Update: एप्पल (Apple) ने अपने WWDC 2023 इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है. इस इवेंट में कंपनी गैजेट्स से लेकर कई सारे अपडेट्स पेश कर सकती है, जिसमें से एक है iOS 17 अपडेट. कंपनी इस इवेंट में iOS 17 को अनाउंस करेगी. उसी के साथ उसके अपडेट की डेट भी अनाउंस कर सकती है. हालांकि Cupertino बेस्ड अमेरिकी कंपनी ने अभी लेटेस्ट iOS 17 के किसी भी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऑफिशियल ऐलान से पहले ही टेक जगत में इस लेटेस्ट आईओएस को लेकर कुछ अफवाहें सामने आईं है. आइए जानते हैं पूरी डीटेल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MacRumors की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट iOS 17 का अपडेट एप्पल की कुछ ही डिवाइसेस को मिलेगा. क्योंकि कुछ डिवाइस ऐसी हैं, जिन्हें कंपनी iOS 17 अपडेट नहीं देगी. Apple के इस लेटेस्ट ओएस iOS 17 का अपडेट सिर्फ दो जनरेशन के आईफोन मॉडल्स को दिया जाएगा. आइए जानते हैं कौन मॉडल्स हैं शामिल. 

iOS 17 का अपडेट कब मिलेगा?

एप्पल की तरफ से लेटेस्ट iOS 17 का अपडेट सितंबर के बाद ही जारी किया जा सकता है. बीते साल कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 16 का अपडेट जारी किया था. अब अपकमिंग अपडेट में से दो डिवाइसों का नाम हटाया जा सकता है. 

किन मॉडल्स को नहीं मिलेगा iOS 17 का अपडेट

साल 2017 में इन तीनों डिवाइसों को एक साथ लॉन्च किया गया था. कंपनी ने पहला आईफोन साल 2007 में लॉन्च किया था तो 10वीं एनिवर्सिरी होने पर उसने iPhone X को भी लॉन्च किया था और इस डिवाइस को बिना किसी होम बटन के पेश किया था. इसमें वाइस नॉच का इस्तेमाल किया गया था. MacRumors के मुताबिक, अपकमिंग आईओएस अपडेट iPhoय़ne 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को नहीं मिलेगा. 

इन iPad को भी नहीं मिलेगा अपडेट

आईफोन के अलावा आईपैड के लिए भी कंपनी WWDC 2023 इवेंट में नया iPadOS अपडेट ऐलान कर सकती है. हालांकि ये लेटेस्ट आईपैडओएस का सभी डिवाइस को नहीं मिलेगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. 

इस साल iPhone 15 की हो सकती है एंट्री 

एप्पल की तरफ से इस बार आईफोन की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है. ऐसी चर्चा है कि iPhone 15 को WWDC में ही लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसकी कोई ऑफिशियल डीटेल्स सामने नहीं आई है. इस सीरीज का नाम आईफोन 15 लाइनअप होगा, जिसमें कुल चार हैंडसेट को लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही इस फोन में कैमरा सेंसर से लेकर कई बड़े अपडेट देखे जा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें