iOS 16.3 Release Date in India: एप्पल (Apple) को चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. दुनियाभर में लोकप्रिय एप्पल अपने यूजर्स के लिए आईफोन (iPhone)  के नया अपडेट लेकर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपडेटेड सॉफ्टवेयर अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है. इसे भारत के साथ-साथ ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि नए iOS 16 अपडेट में कई नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा. 

iPhone 14 Pro Max में आ रही है ये परेशानी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, नए अपडेट आने के बाद फिलहाल जो iPhone 14 Pro Max की डिस्प्ले में फोन ऑन करते समय होरिजॉन्टल लाइन नजर आने लगी है, उसे हटाया जाएगा. क्योंकि कई यूजर्स इसको लेकर शिकायत कर चुके हैं. इस समस्या का हल iOS 16.3 के रिलीज होने के बाद निकल जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके अलावा दिसंबर के महीने में कई आईफोन यूजर्स ने iPhone 14 में आई समस्या को लेकर भी शिकायत की थी. यूजर्स ने बताया था कि उनके फोन की स्क्रीन्स पर येल्लो और ग्रीन कलर की लाइन नजर आ रही है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि नया बदलाव iPad 16.3, watchOS 9.3 और  tvOS16.3 में देखा जा सकता है. 

iOS 16.2 अपडेट में दिखी ये परेशानी 

कंपनी ने अपनी रिलीज में बताया कि Unity 2023 वॉच फेस भी अगले हफ्ते उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए Apple Watch Series 4, watchOS 9.3,  iPhone 8, iPhone SE और iOS 16.3 की जरूरत होगी. यूजर्स ने बताया कि iOS 16.2 अपडेट आने के बाद ही यूजर्स को प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी है. वहीं कुछ आईफोन यूजर्स को पुराने वर्जन iOS 16 में प्रॉब्लम हुई है. 

iOS 16.3 रिलीड डेट और संभावित फीचर्स

नए iOS 16.3 अपडेट में उस नए फीचर को जोड़ा जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स होमपैड में म्यूजिक को ट्रांसफर या फिर भेज सकेंगे.

वहीं दूसरा फीचर आ सकता है इमरजेंसी SOS. इसका मतलब iOS 16.3 की मदद से आप अपने iPhone में इमरजेंसी SOS के ऑप्शन में जाकर रिकॉर्डिंग कर सकेंगे. 

इसके अलावा यूजर्स को एक ऐसा फंक्शन मिलेगा, जिससे को वो अपने अकाउंट को प्रोटेक्ट कर सकेंगे.