Instagram करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी
Instagram: इंस्टाग्राम ने अपने एक्सप्लोर टैब के बहुत पहले साल 2011 में एक शुरुआती फीचर के रूप में अपना 'फॉलो' टैब लॉन्च किया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक बदलाव होने जा रहा है. इसमें इंस्टाग्राम अपने एक्टिविटी फीड से फॉलोइंग टैब हटाने की तैयारी कर रही है. दरअसल इससे यह पता चलता है कि दोस्तों को कौन सी पोस्ट पसंद आ रही है, किस पोस्ट पर वह कमेंट कर रहे हैं और किसे फॉलो कर रहे हैं. खबर है कि इस सप्ताह के अंत तक एक अपडेट के साथ यह टैब ऐप से हटा दिया जाएगा.
इंस्टाग्राम ने अपने एक्सप्लोर टैब के बहुत पहले साल 2011 में एक शुरुआती फीचर के रूप में अपना 'फॉलो' टैब लॉन्च किया था. आईएएनएस की खबर के मुताबिक इंस्टाग्राम के प्रॉडक्ट हेड विशाल शाह ने कहा कि यह टैब सिम्पलिसिटी को ध्यान में रखते हुए हटाने का फैसला किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आपको बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम ने इंटरनेशनल लेवल पर रिस्ट्रिक्ट नाम का एक नया मोड स्टार्ट किया है. यह मोड यूजर को एग्रेसिव पोस्ट या कोई अपमानजनक कमेंट के माध्यम से धमकाने वाले लोगों को रोकने में मददगार है. इसके अलावा हाल ही में Instagram ने अपने ऐप पर डार्क मोड फीचर को इनेबल्ड किया है.