Instagram ऐसे अकाउंट यूजर्स को देगा चेतावनी, नहीं संभले तो अकाउंट होगा डिलीट
Instagram: दुनिया भर के यूजर्स इंस्टाग्राम के खिलाफ 'नीति उल्लंघन' का हवाला देते हुए बिना किसी स्पष्ट कारण के अकांउट को बंद करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
अभिनेताओं को भी प्रतिबंधित करने की छूट देने की योजना बना रहा है इंस्टाग्राम. (रॉयटर्स)
अभिनेताओं को भी प्रतिबंधित करने की छूट देने की योजना बना रहा है इंस्टाग्राम. (रॉयटर्स)
जब दुनिया भर के यूजर्स इंस्टाग्राम के खिलाफ 'नीति उल्लंघन' का हवाला देते हुए बिना किसी स्पष्ट कारण के अकांउट को बंद करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो फोटो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अब यूजर्स को उनके अकाउंट को डिलीट करने से पहले उन्हें चेतावनी देने का फैसला किया है. इंस्टाग्राम एक नया चेतावनी अलर्ट जोड़ रहा है, जो उपयोगकर्ताओं को उनकी पोस्ट, कमेंट व स्टोरीज की हिस्ट्री दिखाएगा, जिसे प्लेटफॉर्म से हटाया जा सकता है.
वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, संशोधित नीति के अनुसार, अगर यूजर आगे भी उसी तरह की सामग्री पोस्ट करता है जो ऐप के गाइडलाइंस के खिलाफ है, तो उसका अकाउंट स्थायी रूप से डिलीट किया जा सकता है.
अलर्ट यूजर्स को प्लेटफॉर्म के फैसले को लेकर अपील करने का अवसर देगा. शुरुआत में सिर्फ कुछ तरह की सामग्री को अपील करने की इजाजत दी जाएगी. इसमें नग्न व नफरत वाली हटाई गई तस्वीरों के लिए अपील किया जा सकता है.
TRENDING NOW
(रॉयटर्स)
रिपोर्ट में कहा गया कि प्लेटफॉर्म की योजना समय के साथ सामग्री के अपील टाइप में विस्तार देने की है. नए अलर्ट के अतिरिक्त फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म अपनी टीम को गलत प्रभाव डालने वाले अभिनेताओं को प्रतिबंधित करने की छूट देने की योजना बना रहा है.
08:27 AM IST