Instagram ने दी इस मामले में सफाई, यूजर्स से कहा-यूजर्स की निजी जानकारी है सुरक्षित
Instagram: इंस्टाग्राम ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या किसी तीसरे पक्ष ने उसकी नीतियों का उल्लंघन करते हुए उपयोक्ताओं की जानकारियां गलत तरीके से जमा की है.
इंस्टाग्राम ने कहा कि उपयोक्ताओं का निजी ईमेल या मोबाइल नंबर अनुचित तरीके से नहीं निकाला गया है. (रॉयटर्स)
इंस्टाग्राम ने कहा कि उपयोक्ताओं का निजी ईमेल या मोबाइल नंबर अनुचित तरीके से नहीं निकाला गया है. (रॉयटर्स)
ऑनलाइन तस्वीरें शेयर करने की सुविधा देने वाली कंपनी इंस्टाग्राम ने शुक्रवार को कहा कि प्रारंभिक जांच में उसके उपयोक्ताओं का निजी ईमेल या मोबाइल नंबर अनुचित तरीके से निकाले जाने का कोई सबूत नहीं मिला है. कंपनी ने यह बयान उन खबरों की पृष्ठभूमि में दिया है जिनमें कहा जा रहा है कि एक भारतीय निकाय चैटरबॉक्स ने कथित तौर पर अनुचित तरीके से इंस्टाग्राम के उपयोक्ताओं की जानकारियां जमा की है. ये जानकारियां लाखों सेलेब्रिटी और ब्रांडों समेत 4.90 करोड़ से अधिक उपयोक्ताओं की हैं.
इंस्टाग्राम ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या किसी तीसरे पक्ष ने उसकी नीतियों का उल्लंघन करते हुए उपयोक्ताओं की जानकारियां गलत तरीके से जमा की है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘हम जानकारियों के दुरुपयोग के हर आरोप को गंभीरता से लेते हैं. इस बारे में किये दावों की प्राथमिक जांच में हमने पाया कि इंस्टाग्राम के उपयोक्ताओं का निजी ईमेल या मोबाइल नंबर अनुचित तरीके से नहीं निकाला गया है.’’
प्रवक्ता ने कहा कि चैटरबॉक्स का डेटाबेस सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है और ये सूचनाएं कई स्रोतों से इकट्ठा की गई हैं जिनमें एक स्रोत इंस्टाग्राम भी है. रिपोर्ट को देखते हुए Chtrbox जो ब्रांड और एजेंसियों के साथ काम करता है, ने कहा था कि सीमित संख्या में प्रभावशाली लोगों के डेटा अनजाने में उजागर किया गया था लेकिन इसमें कोई संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा शामिल नहीं था.
TRENDING NOW
(रॉयटर्स)
इसने निजी डेटा के लीक होने की खबरों को "गलत" करार दिया था, लेकिन स्वीकार किया कि "सीमित प्रभावितों के लिए एक विशेष डेटाबेस अनजाने में लगभग 72 घंटों के लिए उजागर किया गया था. इसने अपने बयान में कहा कि इस डेटाबेस में किसी भी संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा को शामिल नहीं किया गया था और केवल सार्वजनिक डोमेन से उपलब्ध जानकारी, या स्वयं को प्रभावित करने वालों द्वारा रिपोर्ट की गई जानकारी थी.
03:56 PM IST