Instagram Update: बच्चों की सोशल एक्टिविटी पर पैनी नजर रख सकेंगे पेरेंट्स, नया फीचर इस तरह करेगा मदद
Instagram update: इस टूल की मदद से देश के हर पेरेंट्स अपने बच्चों की सोशल एक्टिविटीज पर नजर रख सकेंगे. यहां जानिए कैसे काम करेगा नया टूल
Instagram update: सोशल मीडिया अब हर यूजर के लिए काफी फायदेमंद, एंटरटेनिंग हो गया है. (Instagram new tool ) यहां हम बात कर रहे हैं फोटो एंड वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम की. इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक टूल जारी किया है, इस टूल की मदद से देश के हर पेरेंट्स अपने बच्चों की सोशल एक्टिविटीज पर नजर रख सकेंगे. बता दें नया बच्चों की एक्टिविटिजी पर कंट्रोल करने में मदद करेगा.
एक्टिविटीज पर रख सकेंगे नजर
इंस्टाग्राम ने एक बयान में इन निगरानी टूल की जानकारी देते हुए कहा कि,'वह अपने प्लेटफॉर्म पर फेमिली सेंटर नाम की एक सुविधा शुरू कर रहा है, जिसकी मदद से बच्चों के पेरेंट्स उनकी एक्टिविटीज पर नजर रखने वाले टूल के जरिए पहुंच सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन वजहों के चलते रिलीज किया नया टूल
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम (Instagram) ने कहा कि यह कदम मां-बाप को अलर्ट करने और युवा यूजर्स को ऑनलाइन एक्टिविटीज के दौरान सुरक्षित रखने का एक तरीका है. (Instagram new feature) इंस्टाग्राम ने यह कदम युवाओं और किशोरों पर सोशल मीडिया के पड़े रहे साइड एफेक्ट्स को लेकर हो रही ग्लोबल क्रिटिसिजम के बीच उठाया है.
इंस्टाग्राम ने बयान में कहा कि मेटा भारत के एक्सपर्ट, माता-पिता, अभिभावक और युवाओं के साथ करीब से काम करता रही है. इससे उनकी जरूरतों को समझने में मदद मिली. फेसबुक इंडिया (मेटा) की इंस्टाग्राम- सार्वजनिक नीति प्रमुख नताशा जोग ने कहा कि, 'समुदाय की सुरक्षा मेटा के लिए अत्यधिक अहमियत रखती है. यह निगरानी टूल उसी की एक कड़ी है.'