Instagram ला रहा जबरदस्त फीचर! Sensitive Content पर यूजर्स कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए कैसे?
Instagram new feature: यूजर्स को अगर Reels, जो अकाउंट्स आप फॉलो करते हैं वो, सर्च, हैशटैग पेजिस या फिर In-Feed Recommendations में कोई भी सेंसिटिव कंटेंट दिखता है, तो उस पर कंट्रोल कर सकते हैं.
Instagram new feature: मेटा के स्वामित्व वाला फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नया कंट्रोलिंग फीचर ला रहा है. इस नए फीचर का नाम 'Sensitive Content Control feature' है. इस फीचर के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि ये फीचर अपना क्या रोल निभाएगा. इसकी मदद से अब यूजर्स इंस्टाग्राम पर जो भी सेंसिटिव कंटेंट या फिर अकाउंट्स देखेंगे, तो उस पर कंट्रोल कर सकेंगे. ये किसी भी तरह का कंटेंट हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे करेगा ये फीचर काम.
इंस्टा ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, 'यूजर्स को अगर Reels, जो अकाउंट्स आप फॉलो करते हैं वो, सर्च, हैशटैग पेजिस या फिर In-Feed Recommendations में कोई भी सेंसिटिव कंटेंट दिखता है, तो उस पर कंट्रोल कर सकते हैं. '
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए सर्च और हैशटैग में कंट्रोल किया जा सकेगा. आइए जानते हैं कि कैसे आप इस फीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे.
Sensitive Content Control फीचर कैसे करें यूज
- सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाएं
- अब सेंटिंग्स मेन्यू के राइट कॉर्नर पर टैप करें
- अब अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल पर जाएं
- अब आपको Default, Even More और Less का ऑप्शन नजर आएगा
- अब आपको अपने हिसाब से इन ऑप्शंस को सेलेक्ट करना होगा
बता दें ये नया अपडेट आने वाले कुछ ही हफ्तों में यूजर्स को मिल जाएगा. Sensitive Content Control के लिए आपको 3 ऑप्शंस मिलेंगे. कंपनी ने इनके नाम भी रखे हैं, जिसे कंपनी ने पहले ही डीटेल के साथ दे रखा है. इन तीनों ऑप्शंस का नाम है "More," "Standard" और "Less".
Standard एक डिफॉल्ट स्टेट ऑप्शन, जो यूजर्स को सेंसिटिव कंटेंट और अकाउंट को देखने से रोकेगा. वहीं "More" ऑप्शन यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा Sensitive कंटेंट और अकाउंट दिखाएगा. इसके अलावा "Less" ऑप्शन आपको डिफॉल्स स्टेट से भी कम सेसिटिव कंटेंट देखने में मदद करेगा. जिन यूजर्स की उम्र 18 साल से कम है, उनके लिए "More" ऑप्शन उपलब्ध नहीं रहेगा.