Instagram अकाउंट को Twitter से ऐसे कर सकते हैं कनेक्ट, आपस में कर सकेंगे यूज
Instagram Twitter link: दोनों सोशल मीडिया अकाउंट (Social media account) के कनेक्ट होने के बाद इंस्टाग्राम पर रहते हुए भी सीधे अपने ट्विटर अकाउंट में अपने मुताबिक, काफी सारी एक्टिविटीज कर सकते हैं.
Instagram Twitter link: सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social networking sites) का भारत में बड़ी संख्या में लोग यूज कर रहे हैं. अगर आप फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) का यूज करते हैं तो आप इसे अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट से कनेक्ट कर सकते हैं. इससे आप आपस में दोनों अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बेहद आसान है. एक बार दोनों सोशल मीडिया अकाउंट (Social media account) के कनेक्ट होने के बाद इंस्टाग्राम पर रहते हुए भी सीधे अपने ट्विटर अकाउंट में अपने मुताबिक, काफी सारी एक्टिविटीज कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम से ऐसे करें ट्विटर को कनेक्ट
- अपने स्मार्टफोन में जाकर इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें. यहां "menu" बटन को टैप करें. मीनू बटनयह पैरेलल में तीन लाइन सिम्बल टॉप राइट में होता है.
- इसके बाद मीनू में "Settings" पर टैप करें. फिर "Account" सेक्शन में जाएं
- यहां आपको "Linked Accounts" बटन दिखेगा. इसे टैप करें
- यहां दिए गए ऑप्शन में Twitter का टैप करें. इस पर आपके सामने ट्विटर लॉग इन पेज ओपन होगा
- अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें.
- इसके बाद आपको ऑथेंटिकेट करने के लिए फिर Authoritize app पर टैप करना होता है और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ट्विटर से कनेक्ट हो जाता है.
आपको मिलती है यह सुविधाएं
- इंस्टाग्राम पर रहते आप अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर और प्रोफाइल में मौजूदा जानकारी देख सकते हैं.
- आप उस अकाउंट को भी देख सकते हैं जिन्हें आप फॉलो करते हैं. इसे म्यूट और ब्लॉक भी कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं और अकाउंट सेटिंग्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- किए गए ट्वीट को डिलीट कर सकते हैं. फ्रेश ट्वीट कर सकते हैं. साथ ही दूसरों के ट्वीट के साथ इंगेज भी रह सकते हैं. यानी लाइक, अनलाइक, रिट्वीट आदि कर सकते हैं.