Instagram AI Videos: साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है और 2025 दस्तक दे रहा है. साथ ही कई नए बदलाव का भी इंतजार किया जा रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 2024 में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एक अहम हिस्सा बन गया है. वहीं, साल 2025 में ये ज्यादा एडवांस होने जा रहा है. इंस्टाग्राम के सीईओ Adam Mosseri ने नए वीडियो जनरेशन और नए वीडियो एआई टूल्स की घोषणा कर दी है. सीईओ के मुताबिक साल 2025 तक इस टूल को रोल आउट कर दिया जाएगा.

Instagram AI Videos: रील वीडियो में दिखाया गए हैं अलग-अलग बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Adam Mosseri ने सोशल मीडिया पर AI टूल का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि ये कैसे काम करेगा. मोसेरी द्वारा शेयर किए गए रील वीडियो में अलग-अलग बदलावों को दिखाया है. इस नए एआई टूल के जरिए आप बैकग्राउंड सेटिंग्स को बदल सकते हैं. इसके अलावा आप आउटफिट चेंज भी कर सकते हैं. वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि कैसे कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति में कोई एक्सेसीरीज भी जोड़ सकता है.    

Instagram AI Videos: मेटा के Movie Zen पर आधारित होगा AI    

मोसेरी ने एक वीडियो में बताया कि वीडियो में दिखाए गए इफैक्ट शुरुआती वीडियो मॉडल्स द्वारा बनाए गए हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा को उम्मीद है कि ये टूल्स साल 2025 में कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि यूजर्स इन टूल्स का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे.वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मोसेरी ने साफ किया है कि ये टूल "Movie Zen" नामक मेटा के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वीडियो जनरेशन मॉडल (वीडियो निर्माण मॉडल) पर आधारित हैं. 

आपको बता दें कि Movie Zen को अक्टूबर में पेश किया गया था. यह मॉडल गूगल और ओपनएआई द्वारा विकसित किए गए इसी तरह के वीडियो जनरेशन मॉडल्स के समान है.