Instagram Tips: इंस्टाग्राम पर म्यूजिक के साथ कैसे करें स्टोरीज डाउनलोड, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Instagram tips: इंस्टाग्राम पर आप अगर किसी दूसरे पर्सन के साथ स्टोरी शेयर करना चाहते हैं, वो भी म्यूजिक के साथ. तो नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके आप स्टोरीज डाउनलोड कर सकते हैं.
How to download instagram Story with music: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर स्टोरीज और रील्स को लेकर कई बदलाव करने जा रहा है. कंपनी आने वाले समय में कई सारे फीचर्स की पेशकश करेगा. फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप यूजर्स को स्टोरीज और रील्स को ऑफलाइन देखने या दूसरे प्लेटफॉर्म के माध्यम से शेयर करने के लिए डाउनलोड करने का भी ऑप्शन देता है. आइए जानते हैं आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
दरअसल कई लोग ऐसे हैं, जो अपने फ्रैंड्स और फैमिली के साथ इंस्टा स्टोरीज शेयर करना चाहते हैं. वहीं ये स्टोरी 24 घंटे के बाद गायब भी हो जाती है. लेकिन कैसे समय रहते डाउनलोड करें? यहां जानिए कि कैसे आप Instagram स्टोरीज को डाउनलोड करके उन्हें व्हाट्सएप, फेसबुक और दूसरे प्लैटफॉर्म के जरिए शेयर कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Instagram स्टोरीज को म्यूजिक के साथ कैसे करें डाउनलोड
Instagram स्टोरीज 24 घंटे के बाद गायब हो जाती हैं, इसलिए आपको इन्हें इसी समय में डाउनलोड करना होगा. अपनी स्टोरी को डिवाइस में सेव करने के लिए आपको स्टोरी खोलनी होगी और यहां पर ऊपरी दाएं कोने में मौजूद तीन वर्टिकल डॉट्स पर टैप करना होगा. यहां पर आपको “सेव” का ऑप्शन मिल जाएगा. इसे दबाकर आप स्टोरी को अपने फोन में सेव कर सकते हैं.
किसी और की स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन का सहारा लेना होगा. इस काम के लिए बहुत सारे ऐप्स मौजूद हैं, जिनमें से एक Instagram Story Downloader भी शामिल है. ऐप पर किसी और की स्टोरी या स्टोरी आर्काइव (हाइलाइट्स) को डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलें
- जिस यूजर की स्टोरी/स्टोरी को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके प्रोफाइल में जाएं
- प्रोफाइल से यूजर का नाम कॉपी करें
- Instagram Story Downloader ऐप खोलें और यहां पर मौजूद सर्च बॉक्स में लिंक को पेस्ट करें
- “सर्च” बटन को दबाएं और पेज पर नीचे स्क्रॉल करें
- यहां पर आपको “डाउनलोड” बटन नजर आएगा
- इस बटन पर टैप करने पर स्टोरी आपकी फोन गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी
- डिवाइस में स्टोरी सेव होने के बाद आप जब चाहें तब इसे देख सकते हैं और किसी भी दूसरे ऐप के जरिए इसे अपने जानने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे YouTube पर Shorts की तरह या फिर Facebook पर वीडियो की तरह भी अपलोड कर सकते हैं.
हाल ही में मेटा ने Instagram पर ई-कॉमर्स सर्विस को बढ़ावा देने के लिए एक नए फीचर की शुरुआत की थी. इंस्टाग्राम पर बहुत सारे छोटे-बड़े बिजनेस अपने पेज के जरिए सामान बेचते हैं. मेटा ने इस खरीदारी को आसान बनाने के लिए इंस्टाग्राम DM में पेमेंट फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से यूजर्स अब प्लैटफॉर्म पर मौजूद बिजनेस को चैट छोड़े बिना पेमेंट कर सकते हैं.