Instagram लेकर आ रहा है कमाल का फीचर, कभी नहीं भूलेंगे दोस्तों का बर्थडे, इस दिन से होगा रोलआउट
इंस्टाग्राम अपने प्लेटफार्म पर जल्द नए फीचर्स को रोलआउट कर सकता है जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा.
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर्स लाता रहता है ताकी लोगों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके. अब कंपनी जल्द ही ऐसे चार शानदार फीचर को पेश करने जा रही है जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी कई ज्यादा बेहतर हो जाएगा. बता दें कि इसमें सेल्फी वीडियो और ऑडियो नोट्स, बर्थडे फीचर और स्टोरीज के लिए मल्टीपल लिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं. मेटा का कहना है कि वो जल्द ही इन फीचर की टेस्टिंग शुरू करेंगे. चलिए जान लेते हैं कैसे काम करेंगे आने वाले ये फीचर्स.
बर्थडे फीचर
अक्सर हम लोगों के बर्थडे को भूल जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि Meta का इंस्टाग्राम जल्द अपने यूजर्स के लिए बर्थडे फीचर लाने वाला है, इस फीचर की मदद से आप प्रोफाइल पर ‘बर्थडे इफेक्ट’ ऐड कर सकेंगे. जिससे प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यूजर्स को पता चल जाएगा कि आपका बर्थडे है. इसी के साथ ये फीचर यूजर्स को उनके फॉलोवर्स के बर्थडे का अपडेट देगा और लोगों के साथ स्टिकर अपडेट करने की परमिशन भी देगा.
सेल्फी वीडियो और ऑडियो नोट्स
इंस्टाग्राम जल्द प्लेटफॉर्म में ऑडियो और सेल्फी वीडियो नोट जोड़ने के लिए सेल्फी वीडियो और ऑडियो नोट्स का फीचर लेकर आएगा, जिसके जरिए यूजर बोलकर और वीडियो बनाकर अपनी बात प्लेटफार्म पर शेयर कर पाएंगे. कंपनी का कहना है कि नोट्स एक तरह का कम्यूनिकेशन टूल है जो यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है. बता दें कि इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से एक दूसरे के साथ अपडेट्स शेयर कर पाएंगे साथ ही सेल्फी वीडियो नोट्स सर्विस में यूजर्स को नोट्स के अंदर वीडियो करने की परमिशन दी जाएगी जिसकी लिमिट 24 घंटे तक सेट की जाएगी.
मल्टीपल स्टोरीज लिस्ट
स्टोरीज के लिए मल्टीपल लिस्ट वाले इस फीचर में आप जिन्हें स्टोरी दिखाना चाहते है उन्हें लिस्ट में एड कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस फीचर को जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा जिसके बाद आप अपनी स्टोरी दिखाने के लिए अलग-अलग लिस्ट बना पाएंगे. अच्छी बात ये है कि केवल क्लोज फ्रेंड्स तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यूजर्स को कई लिस्ट बनाने की परमिशन मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें