Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब QR Code से शेयर करें अपनी प्रोफाइल
इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए QR Code का फीचर जारी किया है. कंपनी इस फीचर पर पिछले साल से ही टेस्टिंग कर रही थी. फिलहाल अब इस फीचर को android और ios यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया है.
इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए QR Code का फीचर जारी किया है. कंपनी इस फीचर पर पिछले साल से ही टेस्टिंग कर रही थी. फिलहाल अब इस फीचर को android और ios यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया है. इस फीचर की खास बात यह है कि आप अपनी प्रोफाइल को QR Code के जरिए शेयर कर सकते हैं. आइए आपको इसकी खासियत बताते हैं-
कंपनी ने WhatsApp पर भी जारी किया ये फीचर
कंपनी ने इसी तरह का फीचर WhatsApp पर भी रोलआउट किया है. वाट्सऐप में QR Code की मदद से कॉन्टैक्ट को सेव किया जा सकता है.
QR Code की मदद से ऐसे शेयर कर सकते हैं प्रोफाइल
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने प्रोफाइल पेज पर जाना होगा.
- आप प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकन पर टैप कर प्रोफाइल पेज पर जा सकते हैं.
- अब आपको hamburger menu मैन्यू में जाना होगा, जो आपको टॉप में दायीं तरफ मिलेगा.
- यहां पर आपको क्यूआर कोड का ऑप्शन दिखाई देगा. अब आपको इस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद स्क्रीन पर क्यूआर कोड दिखाई देने लगेगा, जिसे आप शेयर बटन पर क्लिक कर दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं.
- अगर आप चाहें, तो क्यूआर कोड का कलर भी चेंज कर सकते हैं, इसके लिए आपको कलर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
QR Code की मदद से ऐसे करें किसी अन्य को फॉलो
अगर आप किसी को क्यूआर कोड की मदद से फॉलो करना चाहते हैं, तो फिर आपको फोन के कैमरा ऐप का इस्तेमाल करना होगा. आपको यह भी देखना होगा कि कैमरा ऐप क्यूआर कोड को सपोर्ट करता है या नहीं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: