Instagram Teenage Account: ‘मेटा’ ने ‘इंस्टाग्राम’ पर टीनएजर्स के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की घोषणा की है. इसके तहत मेटा ने ‘इंस्टाग्राम’ पर नए "टीनएजर्स अकाउंट" का एक विकल्प दिया है. इन प्राइवेट अकाउंट्स में जो कुछ भी पोस्ट किया जाएगा या मैसेज भेजे जाएंगे, उन पर बहुत सारी पाबंदियां होंगी. यही नहीं, रात में ‘नोटिफिकेशन’ रोकने का विकल्प होगा और किशोरों के लिए अपनी पसंद की सामग्री देखने के लिए नए तरीके शामिल होंगे.

Instagram Teenage Account: डिफॉल्ट सेटिंग्स में बदलाव के लिए माता-पिता की परमिशन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम की नई सेटिंग्स के तहत 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए इन खातों की निर्धारित सेटिंग्स को बदलने के लिए अब माता-पिता की परमिशन की जरूरत होगी. 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के खाते निजी रहेंगे, लेकिन इनमें डिफॉल्ट सेटिंग होगी. टीनएजर्स केवल उन्हीं लोगों से मैसेज हासिल कर सकेंगे, जिन्हें वे पहले से फॉलो कर रहे हैं या जिनसे वे जुड़े हुए हैं. कंटेंट से संबंधित पाबंदियां लगाने और ‘कमेंट’ व ‘मैसेज’ में आपत्तिजनक शब्दों को ब्लॉक करने के लिए सेटिंग की जा सकेगी. 

रात 10 बजे से सुबह सात बजे तक नहीं आएंगे कोई नोटिफिकेशन

टीनएजर्स के अकाउंट पर रात 10 बजे से सुबह 7 बजे के बीच इंस्टाग्राम पर नोटिफिकेशन आने बंद हो जाएंगे. किशोरों को किसी भी दिन 60 मिनट तक इंस्टाग्राम का उपयोग करने के बाद उसे छोड़ने के बारे में याद दिलाया जाएगा. इनमें से कुछ टूल दूसरों की तुलना में अधिक उपयोगी हैं. 60 मिनट के इस्तेमाल के बाद इंस्टाग्राम छोड़ने के लिए यह रिमाइंडर बहुत कम प्रभावी लगता है कि किशोर बस क्लिक करके मंच छोड़ सकते हैं. 

टीन अकाउंट्स को बढ़ावा देते हुए, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने जोर देकर कहा कि इस बदलाव का उद्देश्य माता-पिता को "मन की शांति" प्रदान करना है. इन बदलावों के लिए माता-पिता के स्पष्ट हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है. मोसेरी ने कहा, "मैं एक पिता हूं और यह इंस्टाग्राम में एक महत्वपूर्ण बदलाव है और मुझे इस पर व्यक्तिगत रूप से बहुत गर्व है."