Meta के मालिकाना हक वाला इंस्टाग्राम (Instagram) एक नए "स्टिकर क्रिएशन" फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. यह फीचर यूजर्स को रील्स या स्टोरीज में इस्तेमाल करने के लिए अपनी फोटोज को कस्टम स्टिकर में बदलने देगा. इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में बताया कि नया फीचर कैसे काम करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोसेरी ने कहा, कि हम आपके लिए फोटोज को रील्स और स्टोरीज में इस्तेमाल करने के लिए कस्टम स्टिकर में बदलने के एक तरीके की टेस्टिंग कर रहे हैं. आप अपने कैमरा रोल में फोटोज से, या इंस्टाग्राम पर देखी जाने वाली इमेज से स्टिकर बना सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर स्टीकर कैसे बनाएं ?

एक बार ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध होने के बाद आप इंस्टाग्राम पर गैलरी फोटो से एक कस्टम स्टीकर बना पाएंगे. सभी यूजर्स के लिए ये फीचर जल्द ही रोल आउट किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं स्टीकर :

- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और एक नई स्टोरी या रील बनाएं.

- इसके बाद स्टीकर आइकन पर टैप करें.

- “क्रिएट” स्टीकर ऑप्शन पर क्लिक करें.

- अपनी पसंदीदा फोटो चुनें जिसका आप स्टीकर बनाना चाहते हैं.

- फोटो के उस हिस्से के चारों ओर ट्रेस करने के लिए अपनी उंगली का यूज करें जिसे आप स्टीकर में बदलना चाहते हैं.

- स्टीकर के लिए ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने के बाद “Done” बटन पर टैप करें.

- आपका कस्टम स्टीकर अब आपके स्टीकर पैलेट में ऐड हो जाएगा.

- अब आप इसे अपनी किसी भी स्टोरी या रील में यूज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : अनुष्का और विराट ने शुरू किया नया बिजनेस, जानिए क्या करती है ये कंपनी

किन यूजर्स को मिला ये फीचर

इस फीचर को सबसे पहले एनगैजेट द्वारा देखा गया था. नया टूल फोटो के सब्जेक्ट का चयन करेगा और बैकग्राउंड को हटा देगा, एक फ्री-फ्लोटिंग स्टिकर बनाएगा जिसे अन्य कंटेंट पर रखा जा सकता है. हालांकि, यह टेस्ट है और इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है. सबसे पहले इस फीचर को iOS यूजर्स के इंस्टाग्राम नॉटिफिकेशन में देखा गया. 

इंस्टाग्राम कमेंट पोल फीचर

इस बीच, इंस्टाग्राम ने एक फीचर की टेस्टिंग की है, जो जल्द ही कुछ यूजर्स को अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में पोल बनाने की अनुमति देगा, जिससे क्रिएटर्स को कंटेंट का इस्तेमाल करने का एक और तरीका मिल जाएगा. मोसेरी ने इसकी घोषणा की, जिसमें कहा गया कि पोल को रेगुलर फीड पोस्ट के साथ-साथ रील्स पर कमेंट्स में भी जोड़ा जा सकता है. उन्होंने पोस्ट किया, हम किसी फीड पोस्ट या रील के कमेंट्स में एक पोल जोड़ने या उस पर वोट करने के लिए एक छोटा सा टेस्ट शुरू कर रहे हैं. हम हमेशा दोस्तों और क्रिएटर्स के साथ बातचीत करने के नए तरीकों की तलाश में रहते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें