तस्वीरें और वीडियो शेयर करने वाले लोकप्रिय प्‍लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने ई-कॉमर्स की दिशा में कदम बढ़ाए हैं. कंपनी ने अपने उपयोक्ताओं को इंस्टाग्राम पर ही चुनिंदा ब्रांड के उत्पादों को खरीदने की सुविधा देने की शुरुआत की है. कंपनी ने सीमित स्तर पर अमेरिका में मंगलवार को प्रायोगिक तौर पर इसकी शुरुआत की. इसके तहत इंस्टाग्राम एप के बीटा संस्करण में उत्पाद खरीदने की सुविधा दी गयी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम फेसबुक की ही एक कंपनी है. उसने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा है कि हम इंस्टाग्राम पर उत्पाद खरीदने की सुविधा दे रहे हैं. यदि आपको कोई उत्पाद पसंद आता है तो अब आप इंस्टाग्राम ऐप से बाहर गए बिना ही उसे खरीद सकते हैं.

यहां देखें जी बिजनेस का वीडियो

कंपनी ने कहा कि चेकआउट बटन दबाते ही उपभोक्ता को संबंधित उत्पाद के आकार एवं रंग संबंधी विकल्प चुनने को मिलेगा इसके बाद वे एप से बाहर निकले बिना ही भुगतान कर सकेंगे. इससे पहले उपभोक्ताओं को इंस्टाग्राम पर कोई उत्पाद पसंद आने पर उसे खरीदने के लिये संबंधित ई-कॉमर्स बेवसाइट पर जाना होता था.