Instagram Latest Update: इंस्टाग्राम (Instagram) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स अपने फॉलोअर्स (Followers) और अपने पोस्ट (Social Media Posts) की रीच बढ़ाना चाहतें हैं. ज्यादातर यूजर्स की ये चाह होती है की उनकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक, कमेंट और शेयर्स मिलें. इसके लिए यूजर्स कई तरह के तरीके आपनातें हैं. लेकिन, हर किसी की कोशिश सफल नहीं हो पाती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स (Tips or Tricks) के बारें में बताएंगे जिसके इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) को ट्रेंड (Trend) करा सकते हैं. इसके लिए आपको पोस्ट करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.

पोस्ट को ट्रेंड करने के लिए अपनाएं ये Tips (Follow these tips to trend your post on Instagram)

कोई भी फोटो या वीडियो Upload करने से पहले उससे जुड़े हैशटैग (Hashtags) के बारें में सर्च कर लें, अगर आप अपनी पोस्ट में सही हैशटैग इस्तेमाल करेंगे तो आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएंगे. इससे आपके फॉलोअर्स (Followers) बढ़ने की भी संभावना रहती है. जब आप किसी ट्रेंडिंग हैशटैग (Trending Hashtags) के साथ पोस्ट करेंगे तो लोग आपके पोस्ट देखने में इंटरेस्ट लेंगे.

जब आप अपनी पोस्ट अपलोड करें तो अपनी लोकेशन (Location) को टैग जरूर करें. इसके अलावा आप अपने पोस्ट से जुड़े फेमस लोगों (Famous People) को भी टैग कर सकते हैं. इससे आपके पोस्ट की रीच बढ़ेगी. अगर किसी फेमस इंसान ने आपकी पोस्ट को लाइक या शेयर (Like or Share) किया तो आपकी पोस्ट वायरल (Post Viral) हो सकती है. इससे आपको Followers की संख्या तेजी से बड़ जाएगी. अपने पोस्ट में भाषा (Language) का भी जरूर ध्यान रखें. ताकि, उसकी कोई रिपोर्ट न कर सके.

अगर आप सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये आईडिया होगा के सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव कब रहते हैं. ऐसे में जिस वक्त ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हों उसी वक्त पोस्ट को अपलोड करें. इससे आपको पोस्ट की रीच बढ़ाने में मदद मिल सकती है. 

अगर आप अपना कंटेंट अच्छी क्वालिटी (Quality Content) का रखेंगे तो भी आपकी Following तेजी से बढ़ेगी. अगर आप अपनी पोस्ट को ट्रेंडिंग में लाना चाहतें हैं तो करंट मुद्दों (Current Topic) से जुड़े कंटेंट को ही पोस्ट करें. अपनी Audienece को ध्यान रखें और बेहतर तरीके से पोस्ट को प्रस्तुत करें. इससे आपको अपने फॉलोअर्स बनाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहें और पोस्ट करते रहें. आप Podcasts या Live Streaming में हिस्सा लेकर भी अपना सर्किल बड़ा सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें