Instagram Hidden Features: फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram पर आए दिन नए-नए फीचर्स देखने को मिलते हैं. हाल ही में मेटा ने कई सारे फीचर्स अपडेट किए हैं. ये फीचर्स बड़े ही तगड़े हैं, जिन्हे इस्तेमाल करके आपका इंस्टाग्राम एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा. लिस्ट में Edit Messages, Read Reciept, Silent Message Notification जैसे फीचर्स शामिल हैं. ये फीचर्स लगभग हर यूजर के पास पहुंच चुके हैं. अगर आपके पास ये फीचर्स आ चुके हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करते हैं काम. 

Instagram की 4 हिडन ट्रिक्स

पहला- Read Reciepts

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप चाहते हैं कि किसी को पता न चले कि आपने उनका मैसेज देख लिया है तो उनके नाम पर टैप करके Privacy & Safety में Read & Receipts को ऑफ कर दो. (Instagram Read & Receipts) इससे सामने वाले पता नहीं चल पाएगी कि आपने मैसेज पढ़ लिया है. 

दूसरा- Silent मैसेज नोटिफिकेशन

अगर आप किसी को Silently मैसेज भेजना चाहते हैं तो उसके आगे स्लैश (/) का सिंबल लगाकर Silent लिख कर भेज सकते हैं. (Silent Message Notification) इससे सामने वाले को मैसेज तो जाएगा, लेकिन नोटिफिकेशन नहीं.

तीसरा- Instagram Message Edit फीचर

इंस्टाग्राम का ये फीचर लगभग वॉट्सऐप की तरह ही काम करता है. (Instagram Message Edit फीचर) मान लीजिए अगर आपने किसी को भी गलत मैसेज भेज दिया है तो आप आसानी से वॉट्सऐप की तरह मैसेज एडिट कर सकते हैं.

चौथा- Reel डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप

Reels के नीचे डाउनलोड बटन नजर तो आने लगा है, लेकिन जब तक क्रिएटर उसे एनेबल नहीं करेगा, वो शो ही नहीं होगा. इसका भी एक सॉल्यूशन है. Android यूजर्स Reels Downloader without login और iOS यूजर्स Blackhole Splitter.

ये फीचर्स लगभग हर यूजर्स को मिल चुके हैं. अगर आप भी इन्हें यूज करके अपना इंस्टा का एक्सपीरियंस बढ़ाना चाहते हैं तो आप बताए गए स्टेप्स के जरिए यूज कर सकते हैं.