Instagram Down: फोटो एंड वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए दमदार फीचर्स लाता रहता है. यही वजह है कि यूजर्स ऐप पर बने रहते हैं. अपनी रील्स, वीडियोज और फोटोज शेयर करने के लिए किया जाता है. लेकिन अचानक गुरुवार रात 11:45 मिनट पर इंस्टा ने काम करना बंद कर दिया. इस परेशानी का सामना देशभर में ही नहीं दुनियाभर के कई हिस्सों में देखी गई. यूजर्स ने उपाय निकालने के लिए अपने Wifi को रिसेट किया तो कुछ ने इंस्टा दोबारा से इंस्टॉल किया. इसको लेकर लगातर ट्विटर पर यूजर्स मीम्स शेयर कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम के डाउन होते ही यूजर्स काफी परेशान हो गए. इसके चलते उन्होंने अपनी सारी भड़ास ट्विटर पर निकाली. ट्विटर पर फिलहाल #InstagramDown का हैशटैग चल रहा है. इसका इस्तेमाल कर लोग अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं. 

इन मीम्स के जरिए उड़ाया मज़ाक

दरअसल इंस्टाग्राम के डाउन होने पर यूजर्स ने ट्विटर पर उससे जुड़े मजेदार मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए. वहां इंस्टाग्राम के हैशटैग के साथ यूजर्स ने इस पर काफी सारे ट्वीट्स किए. बता दें Twitter रात में करीबन 1 घंटे तक डाउन रहा और इस दौरान यूजर्स ने बताया कि उन्हें अपने अकाउंट में लॉग-इन तक करने के में परेशानी हुई. हालाकि इस बात को अभी तक मेटा और इंस्टाग्राम ने क्लियर नहीं किया है कि आखिर instagram डाउन क्यों हुआ. Instagram डाउन होने का असर दुनिया के कई हिस्सों में देखा गया. इनमें मुख्य तौर पर यूनाइटेड स्टेट्स, एशिया ,यूरोप और साउथ अमेरिका शामिल है. 

इंस्टा ने मांगी माफी

इंस्टाग्राम ने ट्वीट कर यूजर्स से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि, 'हमें पता लगा है कि कुछ यूजर्स को इंस्टाग्राम चलाने में दिक्कत आ रही है.  हम जल्दी इसका सॉल्यूशन निकाल लेंगे. आपको परेशानी हुई, उसके लिए सॉरी.' इसके एक घंटे बाद इंस्टा ने ट्वीट कर बताया कि, 'इंस्टाग्राम वापस आ गया है. हमने उस समस्या का हल निकाल लिया है, आपको जो परेशानी झेलनी पड़ी उसके लिए माफी मांगते हैं.'

इंस्टाग्राम डाउन हुआ है- यहां समझें

आपकी Feed पर जो रील्स और वीडियोज आती है, वो लोड होने में दिक्कत देती है.

पोस्ट पर कमेंट नहीं कर पाते हैं

ब्राउज और सर्च टैब लोड नहीं होता है, पुरानी पोस्ट और वीडियोज ही शो होती हैं.

सर्च पर अपडेटेड रिजल्ट शो नहीं होता है.