Instagram bug bounty: इंस्टाग्राम ने बग को ढूंढ निकालने के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम चलाया था. इस पर बग ढूंढने वालों को प्रोग्राम के तहत इनाम दिया जाएगा. आखिरकार वो इनाम राजस्थान के एक नीरज नाम के लड़के के हाथ लग गया है, नीरज ने 5 मिनट के अंदर बग को ढूंढ निकाला. बता दें जयपुर के रहने वाले नीरज शर्मा ने 38 लाख रुपए का इनाम इंस्टाग्राम में क्रिटिकल बग ढूंढने पर जीता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IANS की रिपोर्ट के अनुसार,  इंस्टाग्राम में एक बग मिला था, जिससे कोई भी इंस्टाग्राम रील्स के कवर पिक्चर या थंबनेल को चेंज कर सकता था. लेकिन इसके लिए वीडियो ओनर होना जरूरी था. इससे इंस्टाग्राम पर बने करोड़ों अकाउंट्स को हैक किया जा सकता था. बता दें इस गलती के बारे में इंस्टाग्राम और फेसबुक को आगाज कराना था. कंपनी को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, उन्होंने अपनी टीम के जरिए फैक्ट चेक किया. फैक्ट चेक करने पर वो सही साबित हुआ. 

नीरज शर्मा ने कैसे ढूंढा बग?

नीरज शर्मा ने इस पर कहा कि, 'फेसबुक के इंस्टाग्राम में एक बग था, जिसके ज़रिए किसी भी अकाउंट से रील का थंबनेल बदला जा सकता था. अकाउंट होल्डर का पासवर्ड कितना भी मजबूत क्यों न हो, इसे बदलने के लिए अकाउंट की मीडिया आईडी की जरूरत थी बस.' नीरज आगे बताते हैं,'पिछले साल दिसंबर में, मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में गलती ढूंढनी शुरू कर दी. बहुत मेहनत के बाद, 31 जनवरी की सुबह, मुझे इंस्टाग्राम की (बग) गलती के बारे में पता चला.'

नीरज ने आगे बताया कि,'मैंने फेसबुक को इंस्टाग्राम पर इस गलती के बारे में बताया और तीन दिन बाद उनसे जवाब मिला. बाद में उन्होंने मुझे एक डेमो साझा करने के लिए कहा.' कंपनी की तरफ से आए एक जवाब के बाद नीरज ने थंबनेल बदलकर 5 मिनट में उन्हें दिखाया. उन्होंने उसकी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी और 11 मई की रात को उसे फेसबुक से एक मेल मिला जिसमें उन्होंने उसे बताया कि उसे 45,000 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) का इनाम दिया गया है. वहीं, इनाम देने में चार महीने की देरी के एवज में फेसबुक ने बोनस के तौर पर 4500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) भी दिए.

इस इनाम का हकदार कौन-कौन है?

बता दें, आप भी इनाम के हकदार हो सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कंपनी के ऐप या वेबसाइट में खामी का पता लगाना होगा. इसके लिए आपको इंस्टा के बग बाउंटी प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा. फिर आपको खामी ढूंढने के बाद कंपनी को इन्फॉर्म करना होगा, जिसके बाद कंपनी आपसे कॉन्टैक्स करेगी. बता दें सही खामी ढूंढने पर आपको ये इनाम मिलता है. इनाम की राशी भी इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितने सीरियस बग को ढूंढना है. 

कहां कर सकते हैं रिपोर्ट?

कंपनी की वेबसाइट पर जारी डीटेल्स के मुताबिक, आप Facebook, Messenger, Instagram, WhatsApp और कंपनी से जुड़े प्रोडक्ट्स में सिक्योरिटी बग को रिपोर्ट कर सकते हैं.