Instagram क्रिएटर्स की हो गई मौज, प्लेटफॉर्म पर आया शानदार अपडेट, अब 90 सेकेंड तक मिलेगा Reels का मजा
Instagram Reels New Feature: इंस्टाग्राम क्रिएटर्स पर पहले के 60 सेकेंड के बजाए 90 सेकेंड तक के Insta Reels बना सकते हैं. इसके लिए प्लेटफॉर्म ने नया अपडेट लॉन्च किया है.
Instagram Reels New Feature: इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म मौजूद क्रिएटर्स को दर्शकों के साथ जुड़ने में और मदद करने के लिए अपने Reels फीचर्स में कई नई सुविधाओं को जोड़ा है. इस नए अपडेट में क्रिएटर्स अब 90 सेकेंड तक के रील बना पाएंगे. मेट के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म Instagram ने कहा कि उसने Reels के समय को 90 सेकेंड तक बढ़ा दिया है, जिससे क्रिएटर्स को खुद को पेश करने के लिए अधिक समय मिलेगा.
90 सेकेंड का होगा रील
इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा, "आपके पास अपने अब अपने बारे में कंटेट को साझा करने के लिए अधिक समय होगा. आप पहले से कहीं अधिक बिहाइंड दी सीन्स, अपने कंटेंट की और डीटेल्स जो भी शेयर करना चाहे, उसके लिए अधिक समय होगा."
इंस्टाग्राम ने बताया कि यूजर्स अब अपना ऑडिओ सीधे इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) के अंदर इम्पोर्ट कर सकते हैं.
ऑडियो इम्पोर्ट फीचर
कंपनी ने कहा, "अपने कैमरा रोल पर कम से कम पांच सेकेंड लंबे किसी भी वीडियो में कमेंट्री या बैकग्राउंड साउंड जोड़ने के लिए आप 'इम्पोर्ट ऑडियो फीचर' (Import Audio Feature) का इस्तेमाल कर सकते हैं."
Instagram ने आगे कहा कि आप देख लें कि आपकी आवाज रिकॉर्डिंग में कैसी लगती है, क्योंकि दूसरे लोग भी इसे अपने रील्स में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्रिएट कर सकते हैं पोल
क्रिएटर्स को मिले एक नए फीचर में वे अपने दर्शकों के लिए एक पोल (Instagram Poll Feature) क्रिएट कर सकते हैं कि उन्हें अगले वीडियो में क्या चाहिए. इससे वे अपनी स्टोरीलाइन को डेवलप कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम (Instagram) ने बताया कि प्लेटफॉर्म ने हाल ही में एक टेम्प्लेट लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल करके यूजर आसानी से रील्स बना सकते हैं. यह यूजर्स को प्री-लोडेड ऑडियो और क्लिप देता है, जिसमें यूजर्स आसानी से अपनी क्लिप को जोड़ और ट्रिम कर सकते हैं.
कंपनी ने कहा कि हम अपने क्रिएटर्स को उनके ऑडिएंस से जुड़ने के लिए रील्स और मनोरंजन के अन्य तरीकों में निवेश करना जारी रखेंगे. हमें इंतजार है कि आप इन नए फीचर्स का कैसे इस्तेमाल करते हैं.