स्मार्टफोन बाजार में ढेरों विकल्प हैं, लेकिन अगर कम दाम में आपको टि्पल कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना हो तो आप Infinix Smart 3 Plus खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर आज से यानी 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. सबसे खास आकर्षण इसमें मौजूद ट्रिपल कैमरा है और इसकी कम कीमत है. ये स्मार्टफोन आप महज 6,999 रुपये खरीद सकते हैं. इस बजट में भी यह आपको बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन का आनंद प्रदान करता है. आपको बता दें Infinix ने बीते 23 अप्रैल को भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के सपोर्ट के साथ ट्रिपल कैमरा वाला स्मार्टफोन भारत में उतारा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. य HD+ पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ है. कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को MediaTek Helio A22 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जो कि इस स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण है. स्मार्टफोन के बैक में दिए गए ट्रिपल कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा और लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए तीसरा कैमरा लगा है. 

फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन के बैक में ड्यूल LED फ्लैश लगा है. साथ ही यह स्मार्टफोन Android 9 Pie पर आधारित XOS-5 Cheetah पर चलता है. बात अगर बैटरी बैक अप की करें तो वह भी शानदार है. इसमें 3,500mAh की क्षमता वाली बैटरी लगी है.

स्मार्टफोन पर मिल रहा ऑफर

Infinix Smart 3 Plus स्मार्टफोन फिलहाल 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है. यह दो रंगों- मिडनाइट ब्लैक और शफायर स्यान में उपलब्ध है. इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को 2,333 रुपये प्रति माह की कीमत पर नो-कॉस्ट EMI  करवाने की सुविधा भी मिल रही है.अगर आप Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर खरीदारी करते हैं तो 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है. एक उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी इस फोन का 3जीबी वेरिएंट लेकर आएगी.