Whatsapp नहीं डाउनलोड के मामले में ये App है नंबर 1, बना दुनियाभर की पहली पसंद
फेमस मोबाइल ऐप्स की बात करें तो फेसबुक और इसके मैसेजिंग ऐपस चार्ट्स पर राज करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, अब ऐसा नही हैं, जनवरी 2020 में आखिरकार TikTok सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप बन गया है.
फेमस मोबाइल ऐप्स की बात करें तो फेसबुक और इसके मैसेजिंग ऐपस चार्ट्स पर राज करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, अब ऐसा नही हैं, जनवरी 2020 में आखिरकार TikTok सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप बन गया है. यहां तक की TikTok ने फेसबुक की मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप को भी पीछे छोड़ दिया है.
नवंबर 2019 में TikTok ने ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 1.5 बिलियन ऐप डाउनलोड मार्क किया है, जिसमें अकेले भारत से डाउनलोड का एक बड़ा हिस्सा है. TikTok तेजी से भारत और ब्राजील जैसे उभरते बाजारों में लोकप्रियता हासिल कर रहा है. TikTok अपने शॉर्ट-विडियो कॉन्टेंट प्लैटफॉर्म की वजह से यूजर्स में ट्रेंड करता है.
Tik Tok ने दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप Whatsapp को पीछे छोड़ दिया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में नवंबर 2019 में TikTok के 277.6 मिलियन डाउनलोडस हुए थे.
जनवरी 2019 से तुलना करें तो जनवरी 2020 में डाउनलोडस में 46% की ग्रोथ दिख रही है.
Tik Tok का अभी तक का डाउनलोड 182 करोड़ तक पहुंच चुका है.
ट्रेंड के हिसाब से देखें तो फरवरी डाउनलोड की संख्या और बढ़ सकती है.
पिछले साल की संख्या से लगभग 28.8% की ग्रोथ हुई है.
ऐप को 7.7 मिलियन बार इंस्टॉल किया गया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TikTok पर वायरल चैलेंज
TikTok अपने शॉर्ट वीडियो फॉर्म के लिए मशहूर है. अक्सर लोग शॉर्ट फॉर्मेंट में इस पर ऐसे वीडियो शेयर करते हैं, जो ट्रेंड हो जाते हैं. आजकल टिकटॉक पर एक स्कल ब्रेकर चैलेंज (Skull Breaker Challenge) वायरल हो रहा है, ये वीडियो काफी तेजी से चर्चा में आया है. खासकर युवाओं में यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस चैलेंज को जानलेवा बताया गया है और न शेयर करने की भी हिदायत दी गई है.
क्या है स्कल ब्रेकर चैलेंज ?
इस चैलेंज में तीन लोग एक लाइन में खड़े होते हैं. इसके बाद बीच वाले को उछलने के लिए कहा जाता है. बच्चे 2 सेकेंड के लिए उछलते हैं और दूसरे बच्चे उसके दायें-बाएं खड़े दोनों लोग उसकी टांग पर लात मारते हैं. इससे बीच वाले का बैलेंस बिगड़ने से वह पीछे की तरफ गिर जाता है. सिर के बल गिरने से कई लोग बेहोश हो चुके हैं तो कई लोगों के सिर की हड्डियां भी टूट गईं.
सरकार भी इस चैलेंज को लेकर एडवाइजरी जारी कर चुकी है. Ministry of Electronics and information Technology (MeitY) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स TikTok, यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक को स्कल-ब्रेकर चैलेंज के VIDEOS को हटाने के लिए कहा है.