न्यू ईयर में भारतीय Whatsapp यूजर्स ने भेजे 20 अरब मैसेज, जानिये कितनी फोटो भेजी गईं
Whatsapp: साल 2019 के दौरान दुनिया भर में व्हाट्सएप यूजर्स के शीर्ष पांच सबसे लोकप्रिय फीचर टेक्स्ट मैसेजिंग, स्टेटस, पिक्चर मैसेजिंग, कॉलिंग और वॉयस नोट्स रहे.
फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप (Whatsapp) ने खुलासा किया है कि न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर अकेले भारत में मैसेजिंग ऐप के माध्यम से 20 अरब से अधिक संदेश भेजे गए थे. भारत में व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. दुनियाभर की बात करें तो रिकॉर्ड बनाते हुए 100 अरब संदेश लोगों ने प्राइवेट मैसेजिंग ऐप के माध्यम से भेजे. व्हाट्सऐप के 10 सालों के इतिहास में 31 दिसंबर, 2019 को एक दिन में सबसे अधिक संदेश भेजे गए.
व्हाट्सऐप के डेटा के अनुसार, भेजे गए कुल 100 अरब संदेशों में से 12 अरब सिर्फ फोटो थीं, इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि 31 दिसंबर को लोगों ने बड़ी संख्या में अपने नाते-रिश्तेदारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. साल 2019 के दौरान दुनिया भर में व्हाट्सएप यूजर्स के शीर्ष पांच सबसे लोकप्रिय फीचर टेक्स्ट मैसेजिंग, स्टेटस, पिक्चर मैसेजिंग, कॉलिंग और वॉयस नोट्स रहे. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, यह डेटा 31 दिसंबर 2019 की मध्यरात्रि तक का है.
व्हाट्सऐप ने अपनी सर्विस में कुछ बदलाव भी किए हैं. कंपनी ने 31 दिसंबर 2019 के बाद विंडोज मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले व्हाट्सऐप बंद कर दिए हैं. खबरों के मुताबिक, कुछ एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर भी आगामी 1 फरवरी से व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा मैसेंजर के तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है. व्हाट्सऐप के दुनियाभर में करीब 1.5 अरब एक्टिव यूजर हैं, जबकि भारत में 40 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर हैं. भारत व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा यूजर देश है