Indian ChatGPT: पिछले कुछ दिनों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में ChatGPT की धूम मची हुई है. इस इडवांस AI टूल लॉन्च के बाद से ही इस बाद का दावा किया गया है कि ये लोगों के कई सारे काम को आसानी से कर सकती है. Microsoft, Google जैसी बड़ी टेक कंपनियां इस रेस में एक दूसरे को पीछे छोड़ने में लगी हुई है. लेकिन इन सबके बीच भारत के इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया है. वैष्णव ने कहा है कि अगले कुछ समय में इसे लेकर वो कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं. हालांकि वो ऐलान क्या होगा इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया है.

आने वाला है देसी ChaGPT?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैष्णव ने कहा है कि बात कर पाने में सक्षम AI Tool को लेकर आने वाले कुछ हफ्तों में एक बड़ी घोषणा की जा सकती है. क्या भारत में भी एडवांस AI टूल ChatGPT जैसा कोई टूल बनाया जा रहा है या इसकी कोई संभावना है, पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ हफ्तों का इंतजार करें, इस बारे में एक बड़ी घोषणा होगी. 

कब होगा ऐलान?

वैष्णव से पूछा गया कि यह बड़ी घोषणा कित तरह की होगी, तो उन्होंने कहा कि इस समय संसद का बजट सेशन चल रहा है, इसलिए इस बारे में ज्यादा बातें नहीं बताई जा सकती हैं. उन्होंने इस बारे में इससे ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की. वैष्णव ने प्रोग्राम में इस बारे में जानकारी दी है. 

क्या है ChatGPT?

आर्टिफियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड टूल 'ChatGPT' इस समय दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह AI टूल पूछे गए सवालों के विस्तृत एवं काफी हद तक सटीक जवाब देने में सक्षम होने की वजह से तमाम टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए काफी खास टूल बनकर उभरा है. अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को स्थित AI कंपनी OpenAI ने चैटजीपीटी को विकसित किया है. लॉन्च होने के बहुत कम समय में ही ये यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गया है.

(पीटीआई इनपुट्स के साथ)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें