Smart TV sale in India: भारत में स्मार्ट टीवी की बिक्री मार्च तिमाही में 14 % गिर गई है. ‘काउंटरपॉइंट रिसर्च’ की बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है,  इसमें कहा गया है कि हाई स्टोरेज और वीक कंज्यूमर मांग की वजह से 2024 के कैलेंडर ईयर में स्मार्ट टीवी की बिक्री में 10 % की गिरावट आने का अनुमान है. 

चीनी स्मार्ट टीवी की बिक्री में गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा, तिमाही के दौरान चीन के ब्रांड के स्मार्ट टीवी की बिक्री में 30 %  गिरावट आने के बीच शाओमी को पछाड़कर सैमसंग शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है,  रिपोर्ट के अनुसार, चीनी ब्रांड की बिक्री में 30 % की गिरावट ‘वनप्लस, हायर और रियलमी’ जैसे ब्रांड के कारण थी. 

भारतीय बाजारों में ब्रांड्स की है इतनी बिक्री

पहली तिमाही में सैमसंग की बिक्री में 40 %  की बढ़त दर्ज हुई. कुल स्मार्ट टीवी की बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 16 % रही, इसके बाद दक्षिण कोरिया की कंपनी LG का स्थान है, जिसने भारत में 43 % की बढ़ोतरी के साथ कुल स्मार्ट टीवी बिक्री में 15 % हिस्सेदारी हासिल की है.

इसमें कहा गया कि चीनी ब्रांड MI और TCL ने बिक्री में क्रमशः दो और चार % की गिरावट दर्ज की. इनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 12 % और सात % रही, सोनी ने जनवरी-मार्च के पीरियड में बिक्री में 19 % की वृद्धि दर्ज की, जिसकी कुल भारतीय स्मार्ट टीवी बिक्री में सात % की हिस्सेदारी रही.