Independence Day 2022: देश को आजाद हुए आज पूरे 75 साल हो गए हैं और इस खास मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव (Amrut Mahotsav) मनाया जा रहा है. इस उत्सव में हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान भी शामिल है, जिसके तहत देश के नागरिकों से हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की गई है. भारत सरकार की ओर से हर घर तिरंगा नाम से एक वेबसाइट भी बनाई गई है, जहां पर आप डिजिटल तिरंगे में अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं और दुनिया को उसे दिखा सकते हैं. इसके अलावा इसी वेबसाइट के माध्यम से आप अपना तिरंगे अभियान में जुड़े होने का प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

तस्वीरों से बनाया गया डिजिटल तिरंगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल तिरंगे में खुद की सेल्फी देखने के लिए आपको पहले अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी. अच्छी तस्वीर को ही डिजिटल तिरंगे में जगह दी जाएगी. डिजिटल तिरंगे को लोगों की भेजी गई सेल्फी से मिलाकर ही बनाया गया है. इसमें आप अपनी भी सेल्फी को अपलोड करके दुनिया को दिखा सकते हैं. 

बता दें कि डिजिटल तिरंगे में सेल्फी के लिए अबतक लगभग 4.5 करोड़ लोग अपनी सेल्फी अपलोड कर चुके हैं. ये सेल्फी अपलोड करने का तरीका बहुत आसान है और आप भी इसे आसानी से कर सकते हैं. 

ये है आसान प्रोसेस

  • हर घर तिरंगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अपलोड सेल्फी विद फ्लैग का ऑप्शन दिखेगा
  • इसके बाद तिरंगे के साथ एक फोटो अपलोड करनी होगी
  • ये वेबसाइट आप मोबाइल या कम्प्यूटर किसी पर भी खोल सकते हैं
  • सेल्फी अपलोड हो जाने के बाद कुछ देर इंतजार करना होगा
  • इसके बाद तिरंगे के साथ सेल्फी दिखने लगेगी
  • इसे आप डिजिटल तिरंगे पर जूम करके देख सकते हैं

ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

  • हर घर तिरंगा का आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट खुलने के बाद PIN A FLAG ऑप्शन को चुनें
  • अपनी लोकेशन का एक्सेस देना होगा
  • PIN A FLAG ऑप्शन चुनने के बाद एक पेज खुलेगा
  • नाम और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां साझा करें
  • प्रोफाइल पिक्चर सेक्शन में जाकर फोटो अपलोड करना होगा
  • फोटो अपलोड करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद मैप खुलेगा, मैप पर सही जगह चुननी होगी
  • तिरंगे की जानकारी सिस्टम पर नोट होते ही आपका सर्टिफिकेट स्क्रीन पर दिखेगा
  • अब इसे डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं