Data War में ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, अब Idea ने दिया शानदार प्लान, मिलेंगी ये सुविधाएं
IDEA ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 189 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान को मोबाइल यूजर्स को वॉइस और डेटा ऑफर भी मिल रहा है.
टेलीकॉम कंपनियों में इस समय डाटा वार छिड़ा हुआ है. प्रतिस्पर्धा की इस लड़ाई में फायदा टेलीकॉम ग्राहकों को हो रहा है. कंपनियां अपनी ओर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी सेवाओं पर जबरदस्त छूट दे रही हैं. इस डाटा वार को शुरू करने का श्रेय रिलायंस जियो को जाता है. लेकिन अब जियो को टक्कर देने के लिए अन्य कंपनियों ने भी बाजार में तमाम ऑफर्स की बरसात सी कर दी है.
आदित्य बिड़ला समूह की टेलीकॉम कंपनी आइडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए कम पैसे में शानदार प्लान ऑफर किया है.
आइडिया ने एक नया रिचार्ज पैक लॉन्च किया है. यह पैक प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए है. आइडिया ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 189 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान को मोबाइल यूजर्स को वॉइस और डेटा ऑफर भी मिल रहा है. यह प्लान 56 दिनों के लिए है. आइडिया ने 189 रुपये के इस प्लान में अपने ग्राहकों को कॉलिंग के लिए 250 मिनट रोजाना ऑफर किया है. एक हफ्ते में 1000 मिनट्स दिए जाएंगे. और अगर डाटा की बात करें तो इस 56 दिन के इस प्लान में 2जीबी डाटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा. मैसेज की बात करें तो ग्राहक को इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस करने की भी सुविधा मिलेगी.
Reliance Jio ने शुरू की ये नई सर्विस, विदेशी पर्यटकों को होगा फायदा
Reliance Jio ने शुरू की ये नई सर्विस
रिलायंस जियो ने 20 नवंबर को भारत और जापान के बीच VoLTE आधारित इनबाउंड इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा की शुरुआत की है. इस सुविधा के साथ जियो भारत का पहला ऐसा 4G ऑपरेटर बन गया है जिसने भारत में VoLTE आधारित अंतरराष्ट्रीय रोमिंग सुविधा उपलब्ध कराई है. इससे विदेशी पर्यटक एचडी वॉयस और हाई स्पीड डेटा का लाभ उठा सकेंगे. जापान का KDDI पहला ऑपरेटर है जो Jio की VoLTE आधारित अंतरराष्ट्रीय रोमिंग सुविधा का लाभ उठा पाएगा.