दूरसंचार बाजार में वर्ष सितंबर 2016 में रिलायंस जियो के आने के बाद टैरिफ प्लान के ट्रेंड में जबरदस्त बदलाव आया है. दूरसंचार कंपनियां हर हाल में ग्राहकों को अपने साथ बनाए रखने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं. इसी जद्दोजहद में आइडिया ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक 159 रुपये का प्लान लेकर आई है. आइडिया की वेबसाइट पर दिए इस ऑफर में प्रीपेड उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1जीबी डाटा और अन्य लाभ मिलेगा. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइडिया के इस प्लान को दूरसंचार में कड़ी प्रतिस्पर्धा में शामिल एक और विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.  इस प्रीपेड प्लान में 100 एसएमएस भी प्रीपेड उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलेगा. आपको बता दें वोडाफोन और एयरटेल में भी 159 रुपये का प्रीपेड प्लान मौजूद है, जबकि रिलायंस जियो इस तरह का प्लान 149 रुपये में उपलब्ध कराती हैं. एक नजर इतने पैसे में मौजूद अन्य कंपनियों के प्लान पर नजर डालते हैं.

वोडाफोन 159 रुपये प्लान

इस प्रीपेड प्लान के तहत वोडाफोन प्रतिदिन 1 जीबी 4जी-3जी डाटा उपलब्ध कराती है. इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल अनलिमिटेड हैं. साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं. यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों के लिए वैध है. हालांकि वोडाफोन का अनलिमिटेड कॉलिंग 250 मिनट प्रतिदिन और 1000 मिनट प्रति सप्ताह तय है.

एयरटेल 159 रुपये प्लान

भारती एयरटेल भी अपने ग्राहकों को 159 रुपये का प्रीपेड प्लान मुहैया कराती है. इसके तहत अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग में कॉलिंग की सुविधा है. साथ में प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मिलता है. हालांकि इसकी वैधता महज 21 दिन ही है. इस दौरान ग्राहक 100 एसएमएस प्रतिदिन मुफ्त पाते हैं.

रिलायंस जियो 149 रुपये का प्लान

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के 149 रुपये के प्लान में प्रीपेड ग्राहकों को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है. एनडीटीवी प्रॉफिट की खबर के मुताबिक, इस प्लान की अवधि 28 दिनों की है. इस तरह महीने में 42 जीबी डाटा ग्राहकों को मिलता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं.