पॉप-अप कैमरे वाला Honor 9X, 14 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानिए फोन की खासियत
हुवावे (huawei) की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर (Honor) नए साल की शुरूआत पॉपअप कैमरे वाले फोन से करेगी. कंपनी 14 जनवरी को भारतीय बाजार में 9X (Honor 9X) फोन लॉन्च करेगी. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने फोन का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें फोन की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी दी गई है.
हुवावे (huawei) की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर (Honor) नए साल की शुरूआत पॉपअप कैमरे वाले फोन से करेगी. कंपनी 14 जनवरी को भारतीय बाजार में 9X (Honor 9X) फोन लॉन्च करेगी. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने फोन का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें फोन की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी दी गई है. कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर नए साल में अपनी पहली डिवाइस लॉन्च करेगी.
इतनी हो सकती है कीमत
कंपनी इस फोन को चीन में लॉन्च कर चुकी है. इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14400 रुपए है. वहीं, 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16500 रुपए है. इसके अलावा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19600 है. फोन की यह कीमत चीन में है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत इसी के आसपास हो सकती है.
फोन का डिस्प्ले साइज
डिस्प्ले साइज की बात करें तो इस फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले है. फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है.
फोन का प्रोसेसर
फोन में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा फोन की बैटरी 4000mAh की है.
फोन का कैमरा
फोन में 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का रियर कैमरा दिया गया है.
X सीरीज का लॉन्च किया टीजर
बता दें कि कंपनी ने Honor X सीरीज के अब तक लॉन्च किए गए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट की टाइमलाइन पर शेयर की है. कंपनी ने फ्लिपकार्ट से पार्टनरशिप करके अगला डिवाइस लॉन्च करने का मन बनाया है, ऐसे में जल्द ही कंपनी की पॉप्युलर X सीरीज का लेटेस्ट डिवाइस भारत में लॉन्च किया जा सकता है. X सीरीज का पहला फोन साल 2014 में लॉन्च किया था. इसके साथ ही 2018 में Honor 8X को लॉन्च किया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी को हुआ था नुकसान
बता दें कि पिछले साल चीन और अमरीका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के कारण कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इसी नुकसान को पूरा करने के लिए हुवावे और ऑनर ने इंडियन मार्केट में एक बार फिर से रेवन्यू बढ़ाने की तैयारी की है.