एक, दो नहीं पांच कैमरे वाला Huawei Mate X6 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, प्री बुकिंग पर फ्री मिलेगी स्मार्टवॉच
Huawei Mate X6 Foldable Smartphone Features: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपना Mate X6 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग के साथ स्मार्टवॉच मुफ्त मिलेगी.
Huawei Mate X6 Foldable Smartphone Features: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X6 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में एक दो नहीं बल्कि पांच कैमरे होंगे. यही नहीं, इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग में यूजर्स को Huawei GT 4 स्मार्टवॉच मुफ्त दी जाएगी. ये फोन कॉस्मिक रेड, डीप सी ब्लू, नेबुला व्हाइट, नेबुला ग्रे और ओब्सडियन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
7.93 इंच मेन डिस्प्ले, 6.45 इंच आउटर डिस्प्ले
Huawei ने अपने Mate X6 फोल्डेबल स्मार्टफोन को दुबई में अपने 'अनफोल्ड द क्लासिक' प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में जारी किया है. स्मार्ठफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.93 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.45 इंच का आउटर डिस्प्ले होगा. इसमें 1-120 Hz LTPO रिफ्रेश रेट, 2500 nits ब्राइटनेस और 2440 × 1080 रेजोल्यूशन होगा. Mate X6 स्मार्टफोन पानी में डूबने के बाद भी खराब नहीं होगा, इसे IPX8 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है.
स्मार्टफोन में होंगे ये पांच कैमरा
Huawei Mate X6 के टेलीफोटो मैक्रो कैमरा में 48MP का रिज़ॉल्यूशन होगा. इसके अलावा 4x ऑप्टिकल टेलीफोटो जूम, F3.0 अपर्चर, OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन) RYYB कलर फिल्टर जैसे फीचर्स होंगे. अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा में 40MP का रिजॉल्यूशन, F2.2 अपर्चर, RYYB कलर फिल्टर होगा. अल्ट्रा क्रोमा कैमरा 1,500,000 स्पेक्ट्रल चैनल, RYYB कलर फिल्टर फीचर्स से लैस होगा. अल्ट्रा अपर्चर कैमरा में 50MP का रिजॉल्यूशन, F1.4 से F4.0 तक एडजस्टेबल अपर्चर 10-साइज़ एडजस्टेबल फिजिकल अपर्चर, OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन) और RYYB कलर फ़िल्टर होगा.
AI मैसेजिंग और AI नॉइज कैंसिलेशन फीचर
Huawei Mate X6 में AI मैसेजिंग और AI नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर मिलेगा. AI मैसेजिंग फीचर के जरिए जब आपका फोन देखता है कि कोई आपकी स्क्रीन पर देख रहा है, तो यह नोटिफिकेशन छुपा देगा. आपकी स्मार्टवॉच पर रीयल टाइम में लेटेस्ट जानकारी मिलती रहेगी. वहीं, AI नॉइज़ कैंसिलेशन शोर को फ़िल्टर कर देगा. स्मार्टफोन में 5110 mAH बैटरी होगी, जो 66W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ये स्मार्टफोन 12GB RAM+256 GB और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा.