चीनी की स्मार्टफोन बनाने वाली मशहूर कंपनी हुवावे (Huawei) जल्द ही 5जी जनरेशन के स्मार्टफोन बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Mate 20 Pro को भारत में लॉन्च करने जा रही है. हुवावे ने हाल ही में लंदन में एक कार्यक्रम में मेट सीरीज के फोन लॉन्च किए थे. इनमें मेट 20,मेट 20 प्रो और मेट 20 एक्स शामिल हैं. कंपनी अब इन्हें भारत में लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि हुवावे एप्पल को पछाड़ते हुए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ग्लोबल स्मार्टफोन बिक्रेता बन गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुवावे के सीईओ रिचर्ड यू ने बताया कि मेट सीरीज के तीनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, 40W सुपर चार्ज टेक्नॉलजी प्रीमियम फीचर्स दिए हैं. मेट 20 प्रो में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है. मेट 20 एक्स में 7.2 इंच की डिस्प्ले दिया गया है. 20 एक्स की इस बड़ी डिस्प्ले के लिए एक हुवावे एम पेन भी दिया गया है. मेट 20 और मेट 20 प्रो में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं. हाइब्रिड सिम के लिए कंपनी ने बताया कि उसने दुनिया का पहला नैनो एसडी कार्ड भी लॉन्च किया है. यह एसडी कार्ड अन्य कार्ड के मुकाबले 45 प्रतिशत छोटा है.

फीचर्स और कीमत

मेट 20 को दो वेरियंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 799 यूरो (लगभग 68,000 रुपये) और 849 यूरे (लगभग 72,000 रुपये) रखी गई है. 

मेट 20 प्रो की बात करें तो इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई गई है. इसकी कीमत 1049 यूरो (लगभग 89,000 रुपये) तय की गई है. इसमें किरिन 980 प्रोसेसर, 40 वॉट सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी और 3डी फेसियल अनलॉक टेक जैसे फिचर्स दिए गए हैं. यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है.

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया हुआ है. इसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस है. 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का आरजीबी सेल्फी कैमरा दिया गया है.  ये फोन हरे, नीले, गोल्ड और ब्लैक रंग में लॉन्च किए गए हैं.

मेट 20 एक्स को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत कंपनी ने 899 यूरो (लगभग 76,000 रुपये) तय की है. भारत में इनकी कीमत क्या होगी अभी खुलासा नहीं हो पाया है. फोन की बैटरी 4200 एमएएच की है. यह 40 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.