चीनी की कंपनी हुआवे (Huawei) ने भारत में अपने नए ईयरबड्स Huawei Freebuds 3 लॉन्च किए हैं.  ट्रू वायरलेस स्टीरिओ ईयरबड्स की ऑनलाइन बिक्री अमेजन इंडिया से होगी. इसकी सेल 20 मई से शुरू होगी. हुवावे फ्रीबड्स 3 के साथ HUAWEI CP61 वायरलेस चार्जर भी मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Huawei Freebuds 3 की भारत में कीमत 12,990 रुपये रखी गई है. ऑनलाइन सेल में इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है.

ये ओपन-फिट TWS ईयरबड्स हैं, जिसमें कॉल न्वाइस में कमी होती है और अच्छी आवाज सुनने को मिलती है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस भारत की ओडियो डिवाइस इंडस्ट्री में गेम-चेंजर साबित होगा.

हुआवे फ्रीबड्स 3 किरिन ए1 चिपसेट से ऑपरेट होता है. यह वायरलेस चार्जिंग से लैस है, जिसमें इसे वायरलेस चार्जर्स और स्मार्टफोन से भी चार्ज किया जा सकता है.

Huawei Y9x स्मार्टफोन

Huawei ने भारत में मिड रेंज का स्‍मार्टफोन भी लॉन्‍च किया है. स्मार्टफोन Huawei Y9x को 19,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Amazon पर इसकी बिक्री 19 मई से शुरू हो रही है और इस 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI और 1,000 रुपये के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं. 91 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाले स्मार्टफोन में 6.59-इंच अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है.

किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर चिपसेट से ऑपरेट होने वाला यह फोन गेमिंग में बेहतर और शक्तिशाली live stream दिखाने का शानदार अनुभव प्रदान करता है.