क्लाउड बेस्ड हेल्थ सर्विस मुहैया कराने वाली Huami Corporation जल्द ही एक नई स्मार्ट वॉच लॉन्च करने जा रही है. हुमी कॉर्पोरेशन पहनी जाने वाली स्मार्ट तकनीक उपलब्ध करती है. कंपनी ने अगले महीने भारत में Amazfit T-Rex नाम से स्मार्ट वॉच (smartwatch) लॉन्च करने का ऐलान किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amazfit T-Rex स्मार्ट वॉच को इस साल कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (CES 2020) में लॉन्च किया गया था. CES 2020 में इस घड़ी को दुनियाभर की मीडिया में  प्रकाशनों में पहनने योग्य सबसे अच्छी स्मार्ट तकनीक के रूप हाइलाइट किया था. ग्लोबल लॉन्चिंग के समय T-Rex को एक नई पहचान मिली. इस साल जनवरी में लास वेगास (Las Vegas) में CES 2020 का आयोजन किया गया था. 

ग्लोबल लॉन्चिंग के 6 महीने बाद टी-रेक्स स्मार्ट वॉच को भारत में लॉन्च किया जा रहा है. Amazfit T-Rex को सैन्य मानक (MIL-STD-810) के 12 टेस्ट की कसौटी पर जांचा-परखा गया है. 

इस स्मार्ट वॉच में एक नया फीचर जोड़ा गया है. यह घड़ी बहुत ज्यादा तापमान पर भी अच्छी तरह से काम करती है. मौसम की हर चुनौती चाहे टेम्प्रेचर -40 डिग्री सेल्सियस हो या फिर आग उगलता 70 डिग्री टेम्प्रेचर, यह तेजी से बदलते तापमान में भी दो घंटे तक आराम से काम करती रहती है. 

इस घड़ी में 14 स्पोर्टस मोड्स दिए हैं. इनमें इंडोर, आउटडोर, साइकिलिंग से लेकर स्कीइंग समेत कई परफॉर्मेंस को ट्रैक करने के मोड्स दिए गए हैं. 

स्मार्ट वॉच में 1.3 इंच की AMOLED स्क्रीन (360x360 पिक्सल) है, जो शानदार स्पष्टता के साथ 16.7 मिलियन रंगों को दर्शाता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

घड़ी में एक एडवांस एक्टिविटी ट्रैकर और एक स्लीप मॉनिटरिंग सेंसर दिया गया है. ये ट्रैकर यूजर्स को अपने फिटनेस के टारगेट तक पहुंचने में मदद करने साथ डिटेल डेटा भी देते हैं. इसमें जीपीएस, बायो ट्रैकर भी है. 

Amazfit T-Rex में हाई क्वालिटी की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने के बाद लगातार 20 दिन तक चलती है.