महीनों से ब्लॉकचेन-संचालित स्मार्टफोन एक्सोडस पर काम करने के बाद एचटीसी ने आखिरकार इसे अक्टूबर में लाॅॅॅन्‍च करने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस लांच का संकेत दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेक वेबसाइट स्मार्टहाउस की सोमवार को रिपोर्ट में कहा गया कि एचटीसी वाइव के संस्थापक फिल चेन के मुताबिक एक्सोडस जैसा फोन क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के साथ होगा, जो बाजार का सबसे सुरक्षित क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट होगा. 

रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि उन्होंने कहा कि इस डिवाइस का शुरुआत में लक्ष्य 'उच्च' श्रेणी के ग्राहकों को लुभाना है, इसलिए इसकी कीमत सीरीन लैब की दुनिया के पहले ब्लॉकचेन संचालित स्मार्टफोन फिन्ने के बराबर करीब 1,000 डॉलर रखी जाएगी. 

एचटीसी एक्सोडस चेन की परिकल्पना है, जिन्होंने वाइव वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट की परिकल्पना की थी. कंपनी ने यह भी कहा कि एचटीसी एक्सोडस को निश्चित रूप से चीन से बाहर के बाजारों में भी लांच किया जाएगा, लेकिन उन्होंने इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई.