एचपी इंक. (HP Inc) ने मोबाइल बिजनेस प्रोफेशनल्स के लिए 'एचपी एलीट ड्रैगनफ्लाई' लॉन्‍च किया, जो एक अल्ट्रा-लाइट प्रीमियम कन्वर्टिबल नोटबुक है. इसका वजन 1 किलो से कम है. इसके साथ ही यह प्रीमियम डिस्प्लेज और घर और दफ्तर के लिए एक्सेसरीज से लैस है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह 16 जीबी रैम और 2 टीबी तक सॉलिड-स्टेट स्टोरेज (एसएसडी) के साथ आ रहा है. 13 इंच का एलीट ड्रैगनफ्लाई नोटबुक 25 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 1,549 डॉलर होगी.

उम्मीद है कि इसे भारतीय बाजार में नवंबर में लॉन्‍च किया जाएगा और इसकी स्थानीय बाजार में कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है. यह डिवाइस 24.5 खंडों की बैटरी लाइफ और वाईफाई 6 कनेक्टिविटी से लैस है.

एचपी एलीट ड्रैगनफ्लाई दुनिया का पहला बिजनेस कन्वर्टिबल है, जो वेल बीइंग सॉफ्टवेयर एचपी 'वर्कवेल' से लैस है. इस डिवाइस में 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर वीप्रो प्रोसेसर हैं.

एचपी इंक के अध्यक्ष (पर्सनल सिस्टम्स) एलेक्स चो ने कहा, "दुनिया के सबसे पतले बिजनेस कन्वर्टिबल और सुंदर कव्र्ड वाले डिस्प्ले को पेश करते हुए एच पुनर्खोज कर रही है कि आज के कार्यबल को किस प्रकार से ताकतवर बनाया जाए."