इंटरनेट का इस्तेमाल आज के समय में आम बात है. पर्सनल काम से लेकर ऑफिशियल काम तक, एंटरटेनमेंट से लेकर रील, यूट्यूब देखने तक सभी का यूज आजकल बिना इंटरनेट के नहीं हो पाता है. लेकिन इसके लिए सिर्फ आपके फोन का डेटा ही काफी नहीं होता. इसके लिए WI-FI की बेहद जरूरत पड़ती है. वहीं कभी-कभी कबार ये WI-FI भी फीका पड़ जाता है वो भी आपके सही ढंग से न इस्तेमाल करने के कारण. ऐसे में भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही वेबसाइट CERT-In ने लोगों को WI-FI को सही ढंग से इस्तेमाल करने नसीहत दी है. आइए जानते हैं कैसे करें WI-FI का सही से इस्तेमाल. 

इस सभी टिप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले CERT-In "Safety tip of the day" दी है- WI-Fi इस्तेमाल में नहीं है तो बंद कर दें. 
  2. हमेशा नेटवर्क का नाम और सटीक लॉगिन प्रोसेस कन्फर्म करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि नेटवर्क वेलिड है.
  3. संवेदनशील गतिविधियां, जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग, या संवेदनशील कार्य, सार्वजनिक वायरलेस नेटवर्क का यूज करके न करें.
  4. ऑनलाइन शॉपिंग या बैंकिंग के लिए केवल उन साइटों का यूज करें जो "https://" से शुरू होती हैं.
  5. सार्वजनिक WI-FI का यूज केवल तब करें जब जरूरत हो.
  6. WI-FI सर्विस का यूज न करने पर उसे बंद कर दें.
  7. अपने डिवाइस का OS और एंटी वायरस अपडेटेड रखें.
  8. मोबाइल हॉटस्पॉट और होम WI-FI नेटवर्क के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें.
  9. ऑटो-कनेक्ट WI-FI ऑप्शन को बंद करें.