How to schedule Message: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई तरह के फीचर्स मिलते हैं. इसमें हर दिन नए-नए अपडेट आते रहते हैं. जिसमें एक नया फीचर किसी के बर्थडे या ऐनिवर्सरी के मैसेज शेड्यूल करना है. कई बार आप किसी व्यक्ति को मैसेज करना चाहते हैं, लेकिन सही समय न होने के कारण सोच में पड़ जाते हैं. या किसी के बर्थडे पर बधाई नहीं दे पाते और सामने वाला नाराज हो जाता है.  लेकिन इस फीचर की मदद से आप मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अब कोई खास दिन भूलने की चिंता नहीं कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने दोस्तों या परिजनों का जन्मदिन और एनिवर्सरी इत्यादी याद नहीं रहते हैं. वो चाहते हैं कि ऐसा कोई फीचर है जिससे वो पहले ही जन्मदिन और एनिवर्सरी की शुभकामना वाला मैसेज शेड्यूल कर दें और वो दूसरे व्यक्ति को संबंधित तारीख पर रिसीव हो जाए, वहीं, कई लोगों को कोई विशेष दिन याद नहीं रहता. तो ऐसे में यह फीचर आपके काम का है. लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि शेड्यूल किया गया मैसेज तभी डिलीवर होगा, जब आपका फोन वाई-फाई या डाटा से कनेक्ट हो. यह सुविधा केवल Android 7 या नए वर्जन वाले फोन के लिए उपलब्ध है. ऐसे Message करें मैसेज

  • अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Messages ऐप ओपन करें.
  • अब जिस कॉन्टैक्ट को मैसेज करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करके मैसेज टाइप करें.
  • फिर Send बटन पर टैप करके होल्ड करें.
  • सामने Scheduled Send का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे.
  • ऐसा करते ही आपके सामने कल यानी दूसरे दिन के लिए 3 टाइम स्लॉट आएंगे.
  • आप उनमें से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर Pick Date and Time पर क्लिक करके अपने अनुसार दिन और समय सिलेक्ट कर सकते हैं.
  • सिलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक कर दें.
  • अब कन्फर्म करने के लिए Save पर क्लिक करें.
  • आपका मैसेज शेड्यूल हो जाएगा.