Instagram पर ऐसे Restore हो जाएगा Delete हो चुका डेटा, बस आसान स्टेप्स को करें फॉलो
Instagram restore deleted content: अगर आपने गलती से अपने INSTAGRAM अकाउंट से कंटेंट डिलीट कर दिया है तो आप आसानी से इसे रीस्टोर कर सकते हैं.
Instagram restore deleted content: इंस्टाग्राम आज के समय में एक बेहद फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन कर सामने आया है. खासतौर पर इसका रील सेक्शन बेहद पसंद किया जाता है. TIK-TOK के बाद INSTAGRAM रील सेक्शन एक बेहद फेमस category बन गई है. यूजर्स अपना ज्यादातर समय यहां गुजारते हैं. यहां तक की इंस्टाग्राम द्वारा भी इसे काफी प्रमोट किया जा रहा है. कई बार यूजर्स गलती से कुछ कंटेंट डिलीट कर देते हैं, अगर आप इसे वापस हासिल करना चाहते हैं तो एक छोटी सी ट्रिक से इन्हें रीस्टोर कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको INSTAGRAM के LATEST VERSION का उपयोग करना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो आप प्लेस्टोर पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं.
ऐसे करें रीस्टोर (How to restore deleted content on instagram)
1. सबसे पहले आपको दाईं तरफ नीचे की ओर आ रही प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है.
2. अब आपके सामने ऊपर की तरफ राईट साइड MORE का ऑप्शन आएगा. इसे सिलेक्ट करें और SETTINGS पर जाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
3. अब यहां आपको अकाउंट पर क्लिक करना है, इसके बाद RECENTLY DELETED का ऑप्शन सिलेक्ट करना है.
4. अगर आपने हाल ही में कोई कंटेंट डिलीट किया है तो यहां आपको वह शो हो जाएगा. लेकिन अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो ये ऑप्शन आपको दिखाई नहीं देगा.
5. अब आप उस कंटेंट का सिलेक्शन करें जिसे आप रीस्टोर या फिर परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं. जैसे कि आपका प्रोफाइल पोस्ट, वीडियो, रील्स, आर्काइव स्टोरीज.
6. इसके बाद ऊपर की तरफ दाहिनी ओर MORE ऑप्शन पर क्लिक कर रीस्टोर तो प्रोफाइल, रीस्टोर टू कंटेंट डिलीट इट ऑप्शन का सिलेक्शन कर लें.
अपने ऐप को लेटेस्ट अपडेट में डाउनलोड करने के बाद आपको ये ऑप्शन दिखाई देगा.