Spam Calls ने उड़ा दी है नींद, बस करना होगा ये काम, नहीं परेशान करेंगे फर्जी कॉल्स
Spam Calls: अगर आप भी हर वक्त परेशान करने वाले स्पैम कॉल्स से छुटकारा चाहते हैं, तो आपको बस करना होगा ये छोटा सा काम. नहीं परेशान करेंगे Spam Calls.
Spam Calls: देश में हर मोबाइल यूजर किसी एक कॉमन प्रॉब्लम को फेस कर रहा है, तो वह है वक्त-बेवक्त आने वाले स्पैम कॉल्स. इसमें टेलीमार्केटिंग से लेकर बैंक से कार्ड के लिए फोन और यहां तक की फर्जीवाड़े के लिए भी कॉल्स शामिल होते हैं. ऐसे में किसी भी वक्त आ जाने वाले ये फोन हर किसी की नींद उड़ा कर रखते हैं.
Truecaller की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले साल के मुकाबले इस फर्जी कॉल्स की संख्या और बढ़ गई है. Truecaller के रिपोर्ट के मुताबिक हर यूजर्स को महीने के औसतन 16.8 स्पैम कॉल्स आते हैं. जबकि अकेले Truecaller यूजर्स को अक्टूबर महीने में 3.8 बिलियम से अधिर स्पैम कॉल मिले.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
किसे मिलेगा छुटकारा स्पैम कॉल्स से
ऐसे में अगर आप भी इन फर्जी कॉल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो दूरसंचार विभाग ने इसके लिए एक तरकीब बताई है. आपको बस अपने फोन से 1909 नंबर पर एक मैसेज करना होगा. जिसके बाद आपको टेलीमार्केटिंग या कार्ड वाले परेशान करने के लिए कॉल नहीं करेंगे.
दूरसंचार विभाग ने ट्विटर पर मिली एक शिकायत के जवाब में बताया कि अगर आप भी अवांछित कॉल्स से निजात चाहते हैं, तो आपको अपने नंबर से 1909 पर कॉल या मैसेज करके DND सर्विस अपनाना चाहिए. आप चाहें तो इसके लिए TRAI DND 2.0 एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या मोबाइल नंबर से भी अवांछित कॉल्स आते हैं?
TRAI के नियमों के मुताबिक कोई भी टेलीमार्केटिंग कंपनी आपको किसी मोबाइल नंबर से कॉल नहीं करती है. अगर ऐसा पाया जाता है, तो पहली शिकायत पर ही उस नंबर की सेवाएं बंद की जा सकती हैं. इसके साथ ही उस नंबर के मालिक का नाम व पता अगले 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है.