Spam Calls ने उड़ा दी है नींद, बस करना होगा ये काम, नहीं परेशान करेंगे फर्जी कॉल्स
Spam Calls: अगर आप भी हर वक्त परेशान करने वाले स्पैम कॉल्स से छुटकारा चाहते हैं, तो आपको बस करना होगा ये छोटा सा काम. नहीं परेशान करेंगे Spam Calls.
जानिए क्या है Spam Calls से बचाव का उपाय. (Source: Pixabay)
जानिए क्या है Spam Calls से बचाव का उपाय. (Source: Pixabay)
Spam Calls: देश में हर मोबाइल यूजर किसी एक कॉमन प्रॉब्लम को फेस कर रहा है, तो वह है वक्त-बेवक्त आने वाले स्पैम कॉल्स. इसमें टेलीमार्केटिंग से लेकर बैंक से कार्ड के लिए फोन और यहां तक की फर्जीवाड़े के लिए भी कॉल्स शामिल होते हैं. ऐसे में किसी भी वक्त आ जाने वाले ये फोन हर किसी की नींद उड़ा कर रखते हैं.
Truecaller की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले साल के मुकाबले इस फर्जी कॉल्स की संख्या और बढ़ गई है. Truecaller के रिपोर्ट के मुताबिक हर यूजर्स को महीने के औसतन 16.8 स्पैम कॉल्स आते हैं. जबकि अकेले Truecaller यूजर्स को अक्टूबर महीने में 3.8 बिलियम से अधिर स्पैम कॉल मिले.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Wayanad Result Live Updates: राहुल गांधी की सीट बचा पाएंगी बहन प्रियंका? यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
किसे मिलेगा छुटकारा स्पैम कॉल्स से
ऐसे में अगर आप भी इन फर्जी कॉल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो दूरसंचार विभाग ने इसके लिए एक तरकीब बताई है. आपको बस अपने फोन से 1909 नंबर पर एक मैसेज करना होगा. जिसके बाद आपको टेलीमार्केटिंग या कार्ड वाले परेशान करने के लिए कॉल नहीं करेंगे.
In case you do not wish to receive unsolicited calls or messages, you can register your number by sending SMS or making call at 1909 or through TRAI DND app. Please go through the link. https://t.co/1bINUMrYva. Thank you.
— DoT India (@DoT_India) December 14, 2021
दूरसंचार विभाग ने ट्विटर पर मिली एक शिकायत के जवाब में बताया कि अगर आप भी अवांछित कॉल्स से निजात चाहते हैं, तो आपको अपने नंबर से 1909 पर कॉल या मैसेज करके DND सर्विस अपनाना चाहिए. आप चाहें तो इसके लिए TRAI DND 2.0 एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या मोबाइल नंबर से भी अवांछित कॉल्स आते हैं?
TRAI के नियमों के मुताबिक कोई भी टेलीमार्केटिंग कंपनी आपको किसी मोबाइल नंबर से कॉल नहीं करती है. अगर ऐसा पाया जाता है, तो पहली शिकायत पर ही उस नंबर की सेवाएं बंद की जा सकती हैं. इसके साथ ही उस नंबर के मालिक का नाम व पता अगले 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है.
04:12 PM IST