पुराने स्मार्टफोन को सेकेंड हैंड बेचने से पहले इन बातों को रखें ध्यान, मिलेगी सबसे बेस्ट कीमत
पुराने फोन के लिए बेस्ट वैल्यू चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो नुकसान उठाना पड़ेगा. आइए जानते हैं कैसे मिलेगी फोन की अच्छी कीमत.
पुराना स्मार्टफोन बेचकर नया फोन खरीदना आम बात हो गई है. लेकिन पुराना स्मार्टफोन रिसेल करने पर आधी से भी कम कीमत हाथ लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्मार्टफोन की लाइफ साइकल बाकी प्रोडक्ट्स की तुलना में कम होती है. इससे इसकी रिसेल वैल्यू कम हो जाती है. अगर आप भी एक पुराना स्मार्टफोन बेचने के बारे में विचार कर रहे हैं लेकिन आपको लगता है कि स्मार्टफोन की रिसेल वैल्यू कम न मिले तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी होंगी.
1. फिजिकल डैमेज न हो
स्मार्टफोन बेचने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि फोन का खरीददार चाहे ई-कॉमर्स साइट्स हों या कोई आपसी सभी स्मार्टफोन की हालत देखकर ही दाम तय करते हैं. ई-कॉमर्स साइट्स इस बात का खास ध्यान रखती हैं कि आपके स्मार्टफोन की बॉडी कहीं से घिसी हुई न हो. इसलिए अपने स्मार्टफोन की बॉडी को सेफ रखें औप फोन कवर लगा कर रखें ताकि कोई फिजिकल डैमेज न हो.
2. ओरिजिनल चार्जर रखें
स्मार्टफोन बेचते समय अगर आपके पास आपके स्मार्टफोन का ओरिजनल चार्जर है तो इससे स्मार्टफोन का रिसेल वैल्यू बेहतर मिलेगा. स्मार्टफोन का चार्जर या एक्सेसिरीज न होने पर खरीददार इसका पैसा काट लेते हैं.
3. फोन रिसीप्ट रखें
जब आप कोई नया फोन लेते हैं, तो उसके साथ बिल भी मिलता है. आपको अपने पुराने फोन का बिल रखना होगा, जिससे आपको अच्छे पैसे मिलेंगे.
4. फोन को बना दें नया जैसा
अगर आपका स्मार्टफोन काफी पुराना हो गया है तो उसकी चमक खत्म हो गई होगी. स्मार्टफोन पर अच्छी कीमत लेने के लिए बॉडी और स्क्रीन को चमका दें. इसके लिए आपको नया टेम्पर्ड और कवर लगाना चाहिए. इससे फोन नया जैसा दिखने लगेगा और ग्राहक मुंहमांगे रुपये भी देने को तैयार हो जाएगा.
5. एक्सचेंज पर मिलेगी बेस्ट वैल्यू
ई-कॉमर्स साइट्स या नजदीकी दुकानदार नए स्मार्टफोन के बदले पुराने स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी देते हैं. अगर आप फोन एक्सचेंज करते हैं तो उम्मीद है कि यहां आपको अच्छी कीमत मिल सकती है. इसके लिए आपको सही मैके परअपना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना चाहिए.
6. सेम ब्रांड कंपनी में एक्सचेंज करें
कई सारी स्मार्टफोन कंपनियां अपने ही ब्रांड के स्मार्टफोन एक्सचेंज पर खास छूट देती हैं. इसलिए कोशिश करें कि आपके पास जिस कंपनी का स्मार्टफोन है तो उसे उसी कंपनी में एक्सचेंज कराएं.