Instagram में इस तरह क्रिएट करें मैसेंजर रूम, 50 लोगों के साथ करें वीडियो कॉल
फेसबुक (Facebook) अपने सभी प्लेटफॉर्म पर मैंसेजर रूम्स (Messenger Rooms) फीचर को लॉन्च किया है. कंपनी के इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फ्रैंड्स के साथ वीडियो कॉल पर आसानी से जुड़ सकते हैं.
फेसबुक (Facebook) अपने सभी प्लेटफॉर्म पर मैंसेजर रूम्स (Messenger Rooms) फीचर को लॉन्च किया है. कंपनी के इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फ्रैंड्स के साथ वीडियो कॉल पर आसानी से जुड़ सकते हैं.
50 लोग एकसाथ कर सकते हैं चैट
मैसेंजर के रूम्स के जरिए यूजर्स 50 लोगों के साथ वीडियो चैट में जॉइन कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं और इसके बाद भी रूम्स चैट जॉइन करना चाहते हैं तो ये काम आप इंस्टाग्राम के जरिए भी कर सकते हैं.
होना चाहिए लेटेस्ट वर्जन
इसके लिए आपको इंस्टाग्राम ऐप के लेटेस्ट वर्जन में होना होगा. साथ ही बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी जरूरी होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस तरह क्रिएट करें रूम-
- Instagram app को ओपन करने के बाद आप होम स्क्रीन के लिए लेफ्ट की तरफ स्वाइप करें. इसके बाद डायरेक्ट मैसेजेज वाली स्क्रीन पर जाएं. यहां पर आपको दायीं तरफ टॉप कॉर्नर में डीएम आइकन मिलेगा, उस पर टैप करें.
- इसके बाद वीडियो कॉल आइकन पर टैप करें, जो आपको टॉप टूलबार में मिलेगा, यहां पर अब आपको रूम क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा.
- यहां पर अब आप मैसेंजर रूम को क्रिएट कर पाएंगे और इनवाइट लिंक की मदद से फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर को इनवाइट कर सकते हैं.
- आप वाट्सऐप के जरिए अपने फ्रेंड्स को इनवाइट लिंक भी शेयर कर सकते हैं. मैसेंजर रूम को ज्वाइन करना काफी सिंपल है. आपको जो लिंक मिला है, बस उसे क्लिक करना है. इसके बाद ऑटोमैटिकली ऐप पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और मैसेंजर रूम को ज्वाइन कर पाएंगे.