Instagram पर ट्रेंड के हिसाब से सर्च कर सकते हैं Hashtags- चेक करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
how to check Instagram trending hashtags: इंस्टा पर आप अपनी मेमोरीज या फिर अच्छे मोमेंट को पोस्ट, रील और स्टोरीज के जरिए शेयर करते हैं, लेकिन जब उन्हें अच्छे व्यूज नहीं मिलते आप परेशान होते हैं. यहां जानिए ट्रेंडिंग हैशटैग्स का कैसे करें इस्तेमाल.
how to check Instagram trending hashtags: इंस्टाग्राम ने इस साल अपने यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. हाल ही में क्लोज फ्रेंड लिस्ट फीचर, 90 सैकेंड वीडियो से लेकर कई फीचर्स कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड किए है. इसमें से एक है ट्रेंडिंग हैशटैग (Trending Hashtags), जो यूजर्स को उनकी पोस्ट रील्स, स्टोरीज को बूस्ट करने में हेल्प करता है. आइए जानते हैं आप कैसे ट्रेंडिंग हैशटैग्स को सर्च कर सकते हैं.
इंस्टा एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप अपनी मेमोरीज या फिर अच्छे मोमेंट को पोस्ट, रील और स्टोरीज के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाते हैं. ताकि उन्हें अच्छे व्यूज मिले. लेकिन कई यूजर्स ऐसे हैं जिनकी पोस्ट पर हैशटैग नहीं होने पर पोस्ट को इतना नहीं देखा जाता. ऐसे में आपको शेयर करने से पहले कैप्शन के एंड में Hashtags का यूज जरूर करना चाहिए, जिससे कंटेंट और प्रोफाइल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाया जा सके.
सोच-समझकर हैशटैग करें यूज
अपने फॉलोअर्स और ऑडियंस बढ़ाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका हैशटैग हैं. हालांकि, कंटेंट के साथ लगाया गया हर टैग सही हो, यह जरूरी नहीं है. यूजर्स को बहुत सोच-समझकर हैशटैग का यूज करना चाहिए, जो एक बड़ी संख्या में लोगों तक उनका पोस्ट पहुंचा सके. यहां जानिए कि किस तरह से आप ट्रेडिंग हैशटैग कर सकते हैं सर्च
इंस्टाग्राम पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए हैशटैग बहुत जरूरी होते हैं. हैशटैग पर क्लिक करने से लोगों को उससा जुड़ा सारा कंटेंट दिखने लगता है. (How to check and add trending Hashtags on Instagram) इस कारण अगर आप भी अपनी स्टोरी या फिर पोस्ट में ट्रेंडिंग हैशटैग लगाएंगे तो आसानी से ज्यादा लोग आपके पोस्ट तक पहुंच पाएंगे.
इस तरह सर्च करें ट्रेडिंग हैशटैग
- अगर आपको ट्रैडिंग हैशटैग सर्च करना है तो सबसे पहले आपने डिवाइस में Instagram ओपन करें.
- उसके बाद होम पेज पर आ रहे सर्च बार पर क्लिक करें.
- अब आपको अपने पोस्ट के हिसाब से कोई भी हैशटैग के लिए सर्च करें.
- जैसे कि अगर आप Salman Khan से संबंधित पोस्ट डाल रहे हैं तो #Salman लिखें.
- ऐसा करते ही आपके सामने Salman Khan के नाम वाले कई हैशटैग बनकर आने लगेंगे.
- उसमें से जिसकी पोस्ट संख्या सबसे ज्यादा हौ और जो आपके पोस्ट के अनुसार सही है, उसे सिलेक्ट कर लें
इस तरह पोस्ट पर लगाएं हैशटैग
- होम पेज पर आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें. उसके बाद ऊपर + आइनक पर क्लिक करें.
- अब स्टोरी या पोस्ट पर क्लिक करें. फिर फोटो सिलेक्ट करके Done करने के बाद
- पोस्ट करने से पहले कैप्शन डालें और वही, Hashtag ऐड कर दें.
- यहां पर भी हैशटैग डालते समय आपको दिखेगा, कि उसे कितने पोस्ट में यूज किया गया है. उसके अनुसार आप सही हैशटैग चुन सकते हैं.