आज के समय में OTT प्लेटफॉर्म्स का खासा क्रेज है. आजकल यूजर्स ऑन डिमांड कॉन्टेंट ही देखना पसंद करते हैं. इसके लिए यूजर्स पेड सब्सक्रिप्शन भी लेते हैं. कई मूवी सीरीज सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज की जाती हैं. अगर आपके पास भी नेटफ्लिक्स अकाउंट है, तो आपको इस ट्रिक की जानकारी जरूर होना चाहिए. इस आसान ट्रिक की मदद से आप पता कर पाएंगे कि आपका नेटफ्लिक्स अकाउंट आपकी परमिशन के बिना कौन यूज कर रहा है.

कोई और यूज कर रहा है NETFLIX ACCOUNT ?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपने भी अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट किसी और व्यक्ति के साथ शेयर किया था या आपको शक है कि आपका अकाउंट किसी और जगह से भी एक्सेस किया जा रहा है तो आप ये पात करने के लिए सबसे पहले डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप के जरिए नेटफ्लिक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें. यहां आपको अपना आईडी या फोन नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करना है. इसके बाद आपको प्रोफाइल्स के ऑप्शन में जाकर किसी एक प्रोफाइल को सिलेक्ट करना होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

ऐसे लग जाएगा पता 

1.    सबसे पहले किसी भी एक प्रोफाइल का चयन कर लें.

2.    अब साइड में दिए गए मेन्यू पर जाएं.

3.    अब यहां नीचे दिए गए अकाउंट ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें.

4.    अब यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे इनमें से ही एक ऑप्शन होता है ‘रीसेट डिवाइस स्ट्रीमिंग एक्टिविटी’

5.    इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते ही आपको लॉग इन सभी डिवाइस की जानकारी मिल जाएगी. 

6.    इसके जरिए आप पता लगा पाएंगे कि किस डिवाइस के द्वारा आपका अकाउंट आखिर बार कब लॉग इन हुआ था.

अनचाहे डिवाइस को ऐसे हटाएं 

अब अगर आप बाकि सभी डिवाइस को अपने अकाउंट से रीमूव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अकाउंट आप्शन पर जाकर अकाउंट सेटिंग्स में जाकर मेन्यू में दिए गए साइन आउट ऑफ ऑल डिवाइसेज पर क्लिक करें. इस तरह आप अनचाहे अकाउंट को हटा सकेंगे.