Twitter पर कर रहा कोई परेशान! ऐसे करें यूजर का अकाउंट ब्लॉक, नहीं कर सकेगा फॉलो
Twitter: आप उस यूजर को ही ब्लॉक कर सकते हैं. इससे वह यूजर आपसे कॉन्टैक्ट ही नहीं कर पाएगा और न ही वह आपका ट्वीट (Tweets) देख सकेगा. वह आपको फॉलो भी नहीं कर सकेगा.
Twitter: सोशल मीडिया पर कई बार यूजर आपके विचारों से सहमत नहीं होते हैं. कई बार कुछ यूजर आपको इसके लिए परेशान भी करने लगते हैं. अगर आप ट्विटर (Twitter) जैसी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट यूज करते हैं तो यहां भी आपको ऐसा एक्सपीरियंस हुआ होगा. अगर ऐसा है तो इसका सॉल्यूशन भी आपके पास ही है. आप उस यूजर को ही ब्लॉक कर सकते हैं. इससे वह यूजर आपसे कॉन्टैक्ट ही नहीं कर पाएगा और न ही वह आपका ट्वीट (Tweets) देख सकेगा. वह आपको फॉलो भी नहीं कर सकेगा. ट्विटर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आप इसे आसानी से ब्लॉक भी कर सकते हैं और अनब्लॉक भी कर सकते हैं.
किसी ट्वीट से ब्लॉक करने के लिए
आप जिस अकाउंट को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसके ट्वीट के टॉप पर मौजूद नीचे की तरफ वाले ऐरो आइकन पर क्लिक करें.
इसके बाद ब्लॉक करें पर क्लिक करें और फिर कन्फर्म करने के लिए ब्लॉक करें को सलेक्ट करें.
प्रोफाइल में जाकर ब्लॉक कर सकते हैं
उस यूजर के अकाउंट के प्रोफ़ाइल पेज पर जाएं, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
अब प्रोफ़ाइल फोटो के राइट साइड में थ्री डॉट मीनू ऑप्शन (...) आइकन पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर आपके सामने मीनू ओपन होगा. थोड़ा स्कॉल डाउन करें और Block ऑप्शन से ब्लॉक करें.
अकाउंट ब्लॉक करने पर क्या होता है
- आपने जिसको ब्लॉक किया है वह यूजर Twitter पर लॉग इन होने पर आपके ट्वीट नहीं देख सकता (जबतक कि वह आपकी रिपोर्ट न करें और आपके ट्वीट्स में उसकी चर्चा न हो)
- Twitter पर लॉग इन होने पर सर्च में वह यूजर आपके ट्वीट नहीं खोज सकता
- वह यूजर आपको डायरेक्ट मैसेज भी नहीं भेज सकेगा
- Twitter पर लॉग इन होने पर आपकी फ़ॉलोइंग या फ़ॉलोअर्स लिस्ट, लाइक्स भी यूजर की तरफ से नहीं देखे जा सकेंगे
- Twitter पर लॉग इन रहते हुए आपके बनाए मोमेंट भी नहीं देख सकेगा
- वह यूजर आपके Twitter अकाउंट को अपनी लिस्ट में नहीं जोड़ सकता है
- यूजर आपको फ़ोटो में टैग भी नहीं कर सकेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Unblock ऐसे करें
- Twitter पर ब्लॉक्ड अकाउंट की प्रोफ़ाइल पर जाएं.
- ब्लॉक बटन पर क्लिक करें या टैप करें.
- iOS के लिए Twitter पर ब्लॉक हटाएं और Android के लिए Twitter पर हां सलेक्ट कर कन्फर्म करें कि आप अकाउंट को अनब्लॉक करना चाहते हैं.