Realme buds Air 3, Watch 2 pro manufacturing: क्या कभी आपने सोचा है कि जो स्मार्टफोन या गैजेट्स आप इस्तेमाल करते हैं, वो आप तक पहुंचते कैसे हैं. मैन्युफैक्चरिंग कैसे होती है? अगर नहीं सोचा तो इसके पीछे बड़ी टीम और पूरा एक प्रोसेस काम करता है. देश की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कंपनी Realme India कैसे अपने प्रोडक्ट को बनाती है और आप तक पहुंचाती है. इसको लेकर ज़ी बिज़नेस ने किया फैक्ट्री विजिट. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme India ने साल 2021 में कई तरह के AIOT प्रोडक्ट्स और एक्सेसीरीज पेश किए हैं. इसके लिए कंपनी ने केएचवाई इलेक्ट्रॉनिक्स (Khy electronics) के साथ टाई-अप किया था. फैक्ट्री विजिट के दौरान हमने देखा कि कैसे रियलमी बड्स, रियलमी वॉच का प्रोडक्शन होता है. नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स (Realme Buds Air 3) के प्रोडेक्शन में कुल 26.8 करोड़ रुपए की लागत लगी है. रियलमी के प्रोडक्ट मैनेजर के मुताबिक, रियलमी बड्स एयर 3 की मैन्युफैक्चरिंग से देश में 1000 युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है.

सबसे पहले बात करेंगे रियलमी वॉच 2 प्रो (Realme Smartwatch Watch 2 Pro) और रीयलमी बड्स एयर 3 (Realme Buds Air 3) की. प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. फैक्ट्री विजिट में इन दोनों प्रोडक्ट्स की मैेन्युफैक्चरिंग का जायजा लिया. 

Realme Buds Air 3

शुरू से शुरू करते हैं... फैक्ट्री विजिट के लिए पहुंची ज़ी बिज़नेस की टीम को एंट्री के बाद TWS Assembly Production Line में ले जाया गया. जहां हमने Realme Buds Air 3 की मैन्युफैक्चरिंग का पूरा प्रोसेस देखा. हमने बैलेंस ऑडियो सेक्शन, अल्ट्रासोनिक सोल्डरिंग सेक्शन, बैटरी सोल्डरिंग+सीसीडी इंस्पेक्शन, इंस्टाल एफसी होर्न+यूवी ग्लू सेक्शन, इंस्टॉल ईसी होर्न+यूवी ग्लूइंग, इंस्टॉल बैटरी कैस+ग्लूइंग सेक्शन में जाकर ये देखा कि कैसे इस शानदार Buds Air 3 को पूरी तरह तैयार किया जा रहा है.

अपर शैल को लोअसर शैल से सिलिका ग्लु के माध्यम से जोड़ते हुए देखा.

अब आता है सबसे इंट्रस्टिंग पार्ट, जहां हमने देखा Buds Air 3 की पानी में कैसे टेस्टिंग होती है. जी हैं जो ईयरबड्स आप तक पहुंचेंगे, क्या वो वाटर रेजिस्टेंस है भी या नहीं, इसकी पूरी तरह से टेस्टिंग होती है. हमने देखा कि कैसे ईयरबड्स पर काफी दूरी से पानी का प्रेशर डाला जाता है. इसके साथ ही टेस्टिंग के दौरान ये भी देखा कि इसे 5 फीट से ज्यादा की ऊंचाई से कई बार गिराने पर भी इसे कोई फर्क नहीं पड़ा. ऐसे में कहा जा सकता है कि Buds Air 3 एक शानदार और मजबूत डिवाइस है.

Realme Buds Air 3 डिटेल्स

Realme Buds Air 3 की भारत में कीमत 3799 रुपए है और ये स्टारी ब्लू और गैलेक्सी वाइट कलर्स में आते हैं. हाल ही में कंपनी ने इनका नाइट्रो ब्लू वर्जन भी लॉन्च किया है, जिस पर सफेद रंग की रेसिंग स्ट्राइप्स भी दी गई हैं. इस वैरिएंट की कीमत 4999 रुपए है. TWS ईयरबड्स में क्लियर वोकल और शक्तिशाली बास देने के लिए लिक्विड क्रिस्टल पॉलीमर डायफ्राम के साथ 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर हैं इसमें डॉल्बी ऑडियो और अनुकूलन योग्य ऑडियो ट्यूनिंग के लिए सपोर्ट है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बड्स एयर 3 की खास बात में से एक 42dB तक का एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (Active Noise Cancellation) है. सामान्य मोड में ऑडियो चलाने से यूजर्स को एक बार चार्ज करने पर 5.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. चार्जिंग केस की मदद से इसे 30 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है. ANC फीचर के चालू होने से, कुल बैटरी लाइफ लगभग 22 घंटे हो जाएगी.

बड्स एयर 3 में शामिल अन्य विशेषताएं गेमिंग के लिए 88ms लो लेटेंसी मोड, ट्रांसपेरेंसी मोड, डुअल डिवाइस कनेक्शन, कॉल का जवाब देने के लिए टच कंट्रोल, मीडिया को नियंत्रित करने और स्मार्टफोन पर वॉयस असिस्टेंट तक पहुंचने के लिए हैं. बड्स एयर 3 IPX5 स्वेट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है.

Realme Watch 2 Pro

इसके बाद हमें Assambly Production Line Smart Watch में ले जाया गया. जहां हमने देखा कि कैसे रियलमी स्मार्टवॉच 2 प्रो को बनाया जाता है और साथ ही उसकी टेस्टिंग और पैकेजिंग कैसे होती है. हमने देखा कि कंपनी ने Watch 2 Pro को वॉटर रेसिस्टेंट टेस्टिंग के लिए काफी देर तक पानी में डालकर रखा. जहां ये देखने को मिला कि इसे कई बार बाहर निकालकर ऑन-ऑफ भी किया गया. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये स्मार्टवॉच कितनी शानदार होने वाली है. 

Realme Watch 2 Pro फीचर्स

रियलमी वॉच 2 प्रो स्मार्टवॉच में 320×385 पिक्सल रेजोल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.75 इंच का रेक्टंगुलर टच कलर डिस्प्ले है. इसका वजन 40 ग्राम है. ग्राहक दो स्ट्रैप कलर में इस स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं जो ब्लैक या सिल्वर कलर हैं. Realme Watch 2 Pro हार्ट रेट, SpO2 लेवल, नींद, स्टेप्स, कैलोरी और डिस्टेंस को माप सकती है. वहीं इस स्मार्टवॉच के अन्य फीचर्स के बारे में बता करे तो ये म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट कैमरा, फाइंड फोन, स्टॉपवॉच, कॉल नोटिफिकेशन, मैसेज रिमाइंडर, नो डिस्टर्ब मोड के साथ आई है. स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 को सपोर्ट करती है और 390mAh की बैटरी के साथ है जो एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक चल सकती है. यूके में इसकी कीमत 69.99 यूरो (करीब 6,200 रुपये) रखी गई है.