एक के बाद एक आएंगे नए स्मार्टफोन, फीचर्स और डिजाइन में होंगे बेजोड़
Lockdown 3.0 में मोबाइल प्रेमियों को बाजार में नए-नए Phone देखने को मिल सकते हैं. करीब 45 दिन की तालाबंदी के बाद चीनी हैंडसेट कंपनियों ने अपने नए Smartphone की लॉन्चिंग शुरू करने का फैसला किया है.
Lockdown 3.0 में मोबाइल प्रेमियों को बाजार में नए-नए Phone देखने को मिल सकते हैं. करीब 45 दिन की तालाबंदी के बाद चीनी हैंडसेट कंपनियों ने अपने नए Smartphone की लॉन्चिंग शुरू करने का फैसला किया है. इनमें Honor का 9एक्स-प्रो, Realme की Narzo 10 series और Oppo के फोन आ सकते हैं.
Honor 9x pro
चीनी स्मार्टफोन निर्माता Honor 12 मई को भारत में Honor 9X pro लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो Flipkart पर उपलब्ध होगा. सूत्रों ने बताया कि इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है, जो कि कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे लेटेस्ट ऐपगैलरी के साथ प्रीइंस्टॉल्ड किया जाएगा.
स्पेसिफिकेशन
यह डिवाइस पहले से ही वैश्विक बाजार में उपलब्ध है, जिसे अब भारत के बाजार में उतारा जाएगा. स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 1080x2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.59-इंच का डिस्प्ले होगा, जिसकी पिक्सेल घनत्व 391 पिक्सेल प्रति इंच (PPI) है.
कैमरा और बैटरी
फोन ऑक्टा-कोर किरिन 810 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 8 जीबी का रैम है. डिवाइस एंड्रॉएड पाई ओएस के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.
स्टोरेज
स्मार्टफोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 512 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस में पहला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, वहीं दूसरा कैमरा दो मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा आठ मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड पॉप-अप फ्रंट कैमरा भी है.
Realme narzo
Realme ने कहा है कि अब वह अपने Narzo फोन की नई सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने ऐलान किया कि कंपनी की नारजो 10 सीरीज 11 मई को लॉन्च होगी. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus mahamari) के कारण कंपनी दो बार इस Event को टाल चुकी है.
Zee Business Live TV
Oppo की सेल शुरू
चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने कहा है कि इसने अपनी ग्रेटर नोएडा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में 8 मई से दोबारा उत्पादन शुरू करने को लेकर इजाजत ले ली है. कंपनी अपने 10,000 में से 30 प्रतिशत Labor यानी लगभग 3 हजार कर्मचारियों के साथ रोटेशन के आधार पर मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन्स को फिर से शुरू करेगी.
Amazon पर मिल रहे फोन
Oppo ने कहा कि उसने Amazon और Flipkart के माध्यम से ग्राहकों के लिए अपने डिवाइसों की बिक्री शुरू की है. Sms आधारित कनेक्टिविटी 8 मई से और व्हाट्सएप चैट विकल्प 10 मई से उपलब्ध होगा.
Whatsapp से करें ऑर्डर
Oppo ने ग्राहकों के लिए सुरक्षित सेवाएं भी शुरू की हैं. इसमें Whatsap और SMS से स्मार्टफोन का ऑर्डर देना, संपर्क रहित होम डिलीवरी और बिक्री के बाद की सेवाएं शामिल हैं.