Honor ने लॉन्च किया Magic 6 Pro. यह कंपनी का पहला डिवाइस है, जो 180MP कैमरा के साथ आया है. इसमें क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलता है. इसके अलावा इसमें बैटरी, डिस्प्ले परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा फीचर्स तक काफी धांसू जोड़े गए हैं. वहीं नए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फंक्शन के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5600mAh की तगड़ी बैटरी भी मिलती है. आइए जानते हैं फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमाल का है कैमरा 

हॉनर ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 180MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

बैटरी और कनेक्टिविटी

Honor Magic 6 Pro में 5600mAh की बैटरी मौजूद है. इसको 80W फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है. इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है.

Honor Magic 6 Pro की कीमत

Honor Magic 6 Pro की कीमत 89,999 रुपये है. इस कीमत में 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इसकी सेल 15 अगस्त 2024 से शुरू होगी. इसे इसे Epic Green और Black कलर ऑप्शन में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा.

Honor Magic 6 Pro के स्पेसिफिकेशंस 

Specification Details
Display 6.8" 1.5K OLED quad curved LTPO
Refresh Rate 120Hz
Brightness 1600 nits HBM
Pixel Density 453 PPI
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
RAM LPDDR5x
Storage UFS 4.0
Operating System Android 14
Rear Camera 50MP OIS + 50MP Ultrawide + 180MP periscope (2.5x optical zoom, 100x digital zoom)
Front Camera 50MP
Battery 5600mAh
Wired Charging 80W
Wireless Charging 66W
Wi-Fi Wi-Fi 7, 6, 5
Bluetooth Version 5.3
Water and Dust Resistance IP68 rating
NFC Yes
Thickness 8.9mm
Weight 229g (Glass), 225g (PU)