Honor X9b 5G Smartphone features: दुनिया की अग्रणी टेक कंपनी ऑनर ने अपना नया  Honor X9b 5G  स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसी के साथ भारत में अपनी X सीरीज लाइन-अप की शुरुआत की घोषणा भी कर दी है. कंपनी ने इसके अलावा एक स्मार्टवॉच और ईयरबड भी लॉन्च किया है. भारत में स्मार्टफोन की कीमत 25,999 रुपए है. वहीं, ऑनर च्वॉइस ईयरबड्स X5 की कीमत 1,999 रुपए है. इसके अलावा स्मार्टवॉच की कीमत 6,499 रुपए है. 

Honor X9b 5G Smartphone features: 360 डिग्री एंटी ड्रॉप डिस्प्ले, मिलेगी AI प्रोसेसिंग परफॉर्मेंस  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनर X9B स्मार्टफोन में पहला,अल्ट्रा-बाउंस 360-डिग्री एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले है. इसमें 5800 mAh की बैटरी है. फोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 13-आधारित मैजिकओएस 7.2 एडवांस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है. स्नैपड्रैगन 6 Gen1 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर संचालित है, और क्वालकॉम क्रियो सीपीयू और क्वालकॉम एड्रेनो जीपीयू के साथ आता है. ये स्मार्टफोन कंपनी के पहले की स्मार्टफोन की तुलना में क्रमशः 40 प्रतिशत और 35 प्रतिशत तक तेज हैं. इसके अलावा ये बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोसेसिंग परफॉर्मेंस देता है. 

Honor X9b 5G Smartphone features: 8 GB Ram,5 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, कॉम्प्लीमेंट्री चार्जर मिलेगा मुफ्त 

स्मार्टफोन की मेमोरी की बात करें तो इसमें  8GB रैम टर्बो और एक अतिरिक्त 8 GB सहित 16GB कुल स्टोरेज है. इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम, 108MP लॉसलेस कैप्चर कैमरा, 5MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है. यह दो कलर वेरिएंट सनराइज ऑरेंज और मिडनाइट ब्लैक में आता है ऑनर का स्मार्टफोन ऑफर के साथ 22,999 रुपये की कीमत पर उपलब्‍ध होगा. कंपनी ने कहा कि वह शुरुआती ऑफर के तौर पर 699 रुपये का कॉम्प्लीमेंट्री चार्जर मुफ्त दे रही है.  

अमेजन इंडिया के वायरलेस और होम एंटरटेनमेंट के निदेशक रंजीत बाबू ने कहा है कि , 'हम  2,167 रुपये प्रति माह की शुरुआती कीमत पर 'ऑनर एक्स9बी' पेश करने के लिए उत्साहित हैं.' कंपनी ने 24 फरवरी से 500 रुपये की शुरुआती छूट के साथ 6,499 रुपये में ऑनर चॉइस वॉच और 1,999 रुपये में चॉइस ईयरबड्स एक्‍स5 की भी घोषणा की थी. ऑनर चॉइस वॉच की बिक्री 16 फरवरी से शुरू होगी.